भारतीय वीर संगठन के युवाओं का तीन दिवसीय सफाई अभियान

bikaner samacharबीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलानी स्थित पुनरासर हनुमान वाटिका में रविवार को युवाओं ने सफाई अभियान चलाया। भारतीय वीर संगठन के युवाओं द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर सफाई कार्यक्रम चलाया जाता है। भारतीय वीर संगठन के सुरेश धारणिया, अशोक भादू एवं धनराज उपाध्याय ने बताया कि संगठन की ओर से तीन दिवसीय सफाई कार्यक्रमों के अन्तर्गत रविवार से वाटिका में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। वाटिका में लम्बे अर्से से कचरा जमा पड़ा था, जिसके चलते वाटिका अपनी सौन्दर्य खो रही थी। मुकेश पारीक, गणेश बगेरिया के प्रस्ताव पर संगठन के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया। पार्क में जमा पॉलीथिन की थैलियां, पेड़ों की टहनियां, पत्तियां, कूड़ा-करकट को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। करीब दो घंटे चले सफाई अभियान में संगठन के शुभम पारीक, जयंत गहलोत, नरेश पुरोहित, जुगल उपाध्याय, दीपेश उपाध्याय, किशोर देवड़ा आदि कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान कर वाटिका की काया पलट कर दी। सोमवार व मंगलवार मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अन्य क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा। मौहल्ले वासियों ने युवाओं की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की।

error: Content is protected !!