भल्ला फाउंडेशन ने किया सेवा का सम्मान

img-20161023-wa0160बीकानेर 23 अक्टूबर । भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में ‘सेवा का सम्मान’ समारोह ब्रह्म बगीचा,नत्थूसर बास में आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा थे । अध्यक्षता समाजसेवी राजेश चूरा ने की । विशिष्ठ अतिथि फल सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द मिढ्ढा , सामाजिक कार्यकर्ता रवि पारीक, रावला के गौ सेवी भक्त सोहनलाल सेठी, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी, सखा संगम के अध्यक्ष समाजसेवी एन.डी.रंगा, एवं वाणिज्य कर अधिकारी रामलाल पडिहार थे । ट्रस्ट के व्यवस्थापक हीरालाल हर्ष ने प्रारम्भ में स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट गत 35 वर्षों से बाबा रामदेवरा के भक्तों के नि:शुल्क पेयजल एवं भोजन लंगर व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा एवं आवास की समुचित व्यवस्था करता है । ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने बताया कि बाबा के 75 सेवादारों का सम्मान किया गया जिसमें स्थानीय के अतिरिक्त रामदेवरा, रावला, घडसाना, रायसिंहनगर, श्री गंगानगर एवं मध्यप्रदेश के सेवादार उपस्थित हुए । इस अवसर पर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना परमपिता की सेवा से भी बढकर कार्य माना जाता है , उन्होंने भल्ला फाउंडेशन के के कार्यों को विस्तार से बताते हुए भविष्य में सेवा कार्यों को आगे बढाने का आह्वान किया । अध्यक्षीय उद्बोधन में चूरा ने कहा कि सेवा कार्यों को जन सहयोग से करना चाहिए तथा जन जन का जुडाव होना चाहिए । इस अवसर पर हजारी देवडा, पार्षद अशोक सोनी, मदन जैरी, गोपीकिशन पेडीवाल, शशि शर्मा, भैरुरतन रंगा, सीताराम मोदी, पप्पू मोदी, करणीदान, मिर्चू सरपंच सहित अनेकों भक्तों ने विचार रखे ।

हीरालाल हर्ष व्यवस्थापक मो.न. 9314793200

error: Content is protected !!