अखिल भारतीय मांड समारोह 2 व 3 नवम्बर को

दो दिवसीय समारोह में प्रदेश के प्रमुख लोक कलाकार स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगें

bikaner samacharबीकानेर 23 अक्टूबर। मंाड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई की स्मृति में आगामी 2 व 3 नवम्बर को बीकानेर में अखिल भारतीय मंाड समारोह का आयोजन किया जायेगा। केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, पश्चिम क्षेत्र संास्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, अनुराग कला केन्द्र तथा श्री संगीत भारती बीकानेर के सहयोग से आयोजित इस समारोह का शुभांरभ 2 नम्बर को प्रातः 10ः00 बजे टाउन हॉल में होगा।
अल्लाह जिलाई बाई मंाड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डा. अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि 24 वंा अखिल भारतीय मंाड समारोह के प्रथम दिन 24 वीं अ0भा0 मंाड गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के नवोदित कलाकार मंाड गायन प्रस्तुत करेंगे।
प्रतियोगिता प्रभारी डा0 मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी भाषा में मंाड आधारित रचनाएं प्रस्तुत की जायेगी। 12 वर्ष तक के कलाकार बाल वर्ग, 12 से 18 वर्ष तक किशोर वर्ग एंव 18 से 35 वर्ष तक के प्रतिभागी युवा वर्ग में शामिल होगें। प्रतियोगिता में हारमोनियम एंव तबला संगत की व्यवस्था प्रतिभागी को अपने स्तर पर करनी होगी । बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गयी है। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गों के प्रतिभागी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एंव सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सादे कागज पर नाम,पिता का नाम, आयु प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र शुल्क 50/- के साथ डा0 मुरारी शर्मा, प्रभारी अ0भा0 मंाड गायन प्रतियोगिता, श्री संगीत भारती, ओद्योगिक क्षेत्र, रानीबाजार, बीकानेर को जमा करवाये जा सकते हैं। इस संबध में अधिक जानकारी भी डा0 मुरारी शर्मा,मोबाईल नम्बर 9414283616 से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन पत्र 2 नवम्बर को टाउन हॉल में प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व तक जमा कराये जा सकते है।
समारोह के संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि 2 नवम्बर को सांय 6 बजे टाउन हॉल में डा0 मुरारी शर्मा के निर्देशन में श्री संगीत भारती के कलाकारों द्वारा स्व0 अल्लाह जिलाई बाई को स्वरांजलि प्रस्तुत की जायेगी । कार्यकम में चूरू के वरिष्ठ तबलावादक पं0 कृष्णानन्द व्यास का सम्मान किया जायेगा ।
समारोह के संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि स्व. अल्लाह जिलाई बाई की 24 वीं पुण्यतिथि 3 नवम्बर को संाय 6.30 बजे टाउन हॅाल में मुख्य समारोह स्वरांजलि का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रदेश के प्रमुख मांड गायक स्व0 अल्लाह जिलाईबाई को अपनी स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगें । कादरी ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 8.00 बजे स्व जिलाई बाई के मजार पर पुष्पंाजलि एंव अन्य कार्यक्रम होंगे।
अशफाक कादरी
संयोजक
अ0भा0 मंाड समारोह-2016 बीकानेर
मोबाईल नम्बर 9413190309

error: Content is protected !!