विवादित फिल्म की आग राजस्थान पहुंची, विरोध प्रदर्शन

फीचर फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिस्म’ की आग अब राजस्थान तक पहुंच गई है। पैंगबर मोहम्मद पर बनी इस फिल्म को लेकर जयपुर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

जयपुर स्थिति मोतीडूंगरी रोड़ पर मुस्लिम मुसाफिरखाने के पास मस्जिद कुरैशियां के बाहर दोपहर की नमाज के बाद राजस्थान मुस्लिम फ्रंट के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। लोगों ने इस फिल्म के विरोध में नारे लगाए और प्रदर्शन किया। फ्रंट के मुखिया मुइनुद्दीन कारी ने कहा कि अगर अमेरिका इस तरह की मुस्लिम विरोधी फिल्में बनाता रहा तो उसे समझ लेना चाहिए कि यह उसके लिए ठीक नहीं होगा। अजमेर, भरतपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर फिल्म के विरोध का आग्रह किया। गौरतलब है कि इस फिल्म का विरोध पूरी दुनिया में हो रहा है। लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया, जिसमें अमेरिकी राजदूत की जान चली गई थी। इसके अलावा मिस्र, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सऊदी अरब में भी इस फिल्म के विरोध में हिंसा हुई है।

error: Content is protected !!