कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में बीकानेर के श्रीगोपाल व्यास की पेंटिंग्स का प्रदर्शन

kolkata-art-show-shree-gopal-vyas-bikaner-1बीकानेर । कोलकाता के बिरला एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग की छह दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसमें बीकानेर के चित्रकार श्रीगोपाल व्यास ने राजस्थानी कला एवं आर्ट को अपने चित्रों के जरिये प्रदर्शित किया । ये कला प्रदर्शनी आर्ट ट्रस्ट संस्था द्वारा की गयी जिसमे भारत और बांग्लादेश के 40 चित्रकारो ने हिस्सा लिया । इसमें युवा चित्रकार और वरिष्ठ चित्रकार अलका पांडेय, वनदान शुक्ला, युसूफ, जॉन एम् एल, वीर मुंशी जैसे नामी चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए । प्रदर्शनी को देखने के लिए इंडियन कॉलेज ऑफ आर्ट और रविंद्र कला के छात्र पहुंचे । कला संस्थान के अध्यक्ष अमिताभ सेन गुप्ता ने बताया कि 18 से 23 अक्टूबर तक चली प्रदर्शनी में चित्रकला ( पेंटिंग), मुर्तिया, और फोटोग्राफ्स को शामिल किया गया । व्यास की एब्सट्रेक्ट आर्ट की पेंटिंग्स को प्रदर्शनी में सराहा गया। इस साल में व्यास की ये चौथी प्रदर्शनी है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!