उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित

bikaner samacharबीकानेर 24 अक्टूबर। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में जल संरक्षण पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन 1 अक्टूबर से चल रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ के तहत किया गया। अतिथि वक्ता राजस्थान पत्रिका के डिप्टी न्यूज एडिटर हेम शर्मा थे।
इस अवसर पर केन्द्र निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.एन.वी.पाटिल ने राजभाषा कार्यशाला के विषय को प्रासंगिक बताया । उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में जल का विशेष महत्व है । आमजन प्राकृतिक संसाधनों का कारगर तरीके से संरक्षण करते हैं। अतिथि वक्ता हेम शर्मा ने ‘जल संरक्षण‘ विषयक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से राजस्थान एवं देश के जल स्तर व इसके दोहन की बात रखते हुए वैश्विक परिदृश्य में इसके संरक्षण की अद्यतन जानकारी दी। प्रभारी राजभाषा डॉ.सुमन्त व्यास ने राजभाषा कार्यशाला के उद्देश्य व महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए केन्द्र में मनाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!