हिंडोली उत्सव की तैयारी बैठक

हिण्डोली उत्सव को लेकर उपखण्ड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा ने जिम्मेदारियां सौपी……

img-20161024-wa0235हिण्डोली 24 अक्टूबर ।बुन्दी उत्सव को लेकर उपखंड मुख्यालय हिण्डोली में सोमवार को तहसील सभा भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियो ,कर्मचारियों गणमान्य नागरिको एवं जनप्रतिनिधियो की बेठक आयोजित की गयी |बेठक को संभोथित करते हुए उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा ने कहा की इस वर्ष जिला प्रसासन द्वारा हिण्डोली में 19 नवंबर को बुन्दी उत्सव का आयोजन तय किया गया हे उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी गणमान्य नागरिको एवं आम जनता की भागीदारी आवश्यक है। आमजन के सहयोग से ही उत्सव को सफलता निशिचित है। अतः जिस व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जाए उसे समय पर पूर्ण करे । बेठक में गणेश पूजन , ध्वज स्थपना ,कलश यात्रा , ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता , दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम , झांकियो की व्यवस्था ,पुरष्कार वितरण , अतिथि स्वागत एवं अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई । व्यवस्था संबंधित जिम्मेदा रियो को तय किया गया । उपखंड अधिकारी ने 05 नव् म्बर तक कस्बे की साफ़ स फाई करवाने का सरपन्च से आगर्ह किया ।बैठक में कार्यक्रम की भव्यता हेतु
प्रत्येक पंचायत को के लिए। आमजन से जोड़ने , व्यापक स्थर पर प्रचार प्रसार करने सोभा यात्र व दीपदान में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर द्वारा अधिक से अधिक महिलाऐ लाने , सांस्कृतिक कर्यक्रम को रोचक एवं प्रभाव शाली बनाने ,हिण्डोली, क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र स्थलो का पोस्टर जारी करनेे, खेल कूद प्रतियोगिताओ में कुस्ती को सामिल करने आदि मामलो पर चर्चा की गई।
बैठक में नायब तहसीलदार कालू लाल जांगिड़ , पूर्व प्रधान पोखरलाल सैनी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरिराज शर्मा , पूर्व सरपंच बिरधिचन्द खटोड़, समाज सेवी गिरिराज जोशी, सामाज सेवी अब्दुल नजीर अन्सारी , पूर्व अध्यापक जगदीश शर्मा ,भाजपा नेता महावीर बरमुण्डा , कवि अंजनी अंलकार , कैलाश मयंक, पत्रकार भुरेखान , उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पिरुलाल जैन , उपकोषा अधिकारी रमाकांत श्रंगी, मदन लाल रेगर, रेंजर हितपाल सिंह , चिकित्सा प्रभारी जगवीर सिंह , रणजीत खिंची, सूर्यमल विकास समिति के अशोक जोशी,मनोज पाराशर महावीर गुर्जर, धर्मेन्द्र सुवालका , समासेवी रामकृष्ण बिड़ला , आदि उपस्थित थे। बेठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी गौरी शंकर शार्मा ने की और संचालन कैलाश मयंक ने किया।
फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!