फ़िरोज़ खान
बारां 29अक्टूबर।शाहाबाद क्षेत्र के समरानियां कस्बे के एन एच 27 बाईपास पर कम्पाइन व बस में आमने-सामने की टक्कर में 2घायल हो गए हैं । जिन्हें केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पँहुची।
कोटा से आ रही निजी बस व पेट्रोल पंप से डीजल भरवा कर कम्पाइन जैसे ही मेन रोड पर आई, लेकिन मेन रोड पर गैस टेंकर खड़े होने से ड्राइवर को बस दिखी नहीं दुर्घटना हो गई।बस यात्रियों से भरी हुई थी। बड़ी घटना हो सकती थी। लेकिन बालबाल बचे। गैस टेंकर का ड्राइवर पास ही राठौर ढाबा पर खाना खा रहा था। वेसे भी इस ढाबा की वजह से NH27 पर ट्रको का जमावड़ा रहता है। ढाबाओं पर अनावश्यक भारी रौशनी रहने से चालक ठीक से भी नहीं देख पाते हैं।