खाजूवाला; सड़कों के लिए 599 लाख रूपये स्वीकृत

डॉ. विश्वनाथ
डॉ. विश्वनाथ
बीकानेर, 1 नवंबर। दीपावली के तोहफे के रूप में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में चार नॉन पेचेबल सड़कों के नवीनीकरण के लिए 354 लाख तथा चार मिसिंग लिंक सड़कों के लिए 245 लाख सहित कुल 599 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं। ऐसा संसदीय सचिव एवं खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से हुआ है। डॉ. मेघवाल ने इसे दीपावली का तोहफा बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय नागरिकों की आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि होगी। संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के ग्रामीणों ने राज्य सरकार एवं संसदीय सचिव का आभार जताया है। डॉ. मेघवाल ने बताया कि लाखनसर से 2 आरएम तक छह किलोमीटर सड़क के लिए 72 लाख, 763 आरडी से भुट्टों का कुआं तक 7.5 किलोमीटर सड़क के लिए 90 लाख, जियावाली से किशनपुरा तक छह किलोमीटर सड़क के लिए 72 लाख तथा पूगल से धोधा तक की दस किलोमीटर नॉन पेचेबल सड़क के नवीनीकरण के लिए 120 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार भुट्टों का कुआं से 6 बीडी चौराहा तक 1.5 किलोमीटर मिसिंग लिंक निर्माण के लिए 45 लाख, मुख्य सड़क 682 सत्तासर 620 से देवासर के 1 किलोमीटर सड़क के लिए 30 लाख, 6 बीडी गांव से 9 केवाइडी, 11 केवाईडी की ढाणियों से होते हुए 12 केवाईडी तक चार किलोमीटर मिसिंग लिंक के लिए 110 लाख तथा ग्रेफ सड़क से बंगराला तक 2 किलोमीटर के लिए 60 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!