केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारै देस

मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति अ0भा0 मांड समारोह सम्पन्न
मुख्य समारोह स्वरांजलि में रायपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, नागौर के कलाकारों ने स्वरांजलि दी

bikaner samacharबीकानेर 3 नवम्बर । 24 वां अखिल भारतीय मांड समारोह मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई को भावभीनी स्वरांजलि के साथ टाउन हॉल में सम्पन्न हो गया । संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, पष्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, अनुराग कला केन्द्र, श्री संगीत भारती के सहयोग से आयोजित मुख्य समारोह स्वरांजलि में जोधपुर, नागौर रायपुर, उदयपुर, बीकानेर नगर के कलाकारों ने मांड गीतों के स्वर बिखेरे ।
समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद अर्जुन राम मेघवाल, विषिष्ट अतिथि पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा, विरासत के संस्थापक टोेडरमल लालाणी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेषक डा0 महेन्द्र खडगावत विषेष आमंत्रित थे । मांड गायकी प्रषिक्षण संस्थान के प्रबन्ध निदेषक डा0 अजीज अहमद सुलेमानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मांड समारोह बीकानेर का अपना समारोह है जिसमें माड को चिरस्थाई बनाये रखने में सफलता मिली है । समारोह के संयोजक अषफाक कादरी ने जाईमां अल्लाह जिलाई बाई की संगीत साधना पर प्रकाष डालते हुए मांड समारोह के कलाकारों का परिचय दिया । कार्यक्रम में मुंबई के फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के0 माथुर, वरिष्ठ रंगकर्मी बी0 एल0 नवीन, कवि राजेन्द्र जोषी, मोहनलाल मारू, कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने भी स्व0 जिलाई बाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
स्वरांजलि में बिखरे मांड के स्वर, गीत, नृत्य
कार्यक्रम में अ0 भा0 मांड गायन प्रतियोगिता के बाल वर्ग में प्रथम अंकित व्याास द्वितीय लोपामुद्रा आचार्य तथा किषोर वर्ग में प्रथम मेघा आचार्य द्वितीय यष पुरोहित को सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के युवा वर्ग के विजेता प्रथम जैजेवन्ती आचार्य एवं द्वितीय ऋषि पुरोहित को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में मेडता रोड नागौर के दयाराम भांड पार्टी ने नागौरी मांड,े पद सुनाए। कार्यक्रम में उदयपुर के पुरूषोत्तम एण्ड पार्टी ने मेवाडी मांड सुनाई । पार्टी में कैलाषदेवी, मधुबाला राव, ज्ञानेष्वर दमामी, कैलाष ने वाद्यों पर संगत की । कार्यक्रम मे छत्तीसगढ की मांड गायिका उषा शर्मा,ं जोधपुर के बनारसी बाबू ,दलपत डांगी, बाडमेर के समदर खां, जस्सू खां एण्ड पार्टी, हाकम खंा एण्ड पार्टी, श्री डूंगरगढ के सांवरमल कत्थक, परमेष्वर कत्थक, बीकानेर के पुखराज शर्मा ने स्व0 अल्लाह जिलाई बाई को अपनी स्वरांजलि प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन डा0 नीतू एजाज सुलेमानी, शबनम अजीज ने किया । इससे पूर्व प्रातः 8 बजे बडे कब्रिस्तान में स्व0 अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर कुरानखानी का आयोजन किया गया ।

(डा0 अजीज अहमद सुलेमानी)
प्रबन्ध निदेषक, अ0 भा0 मांड समारोह-2015, मोबाईल नं0 9829142658

error: Content is protected !!