तिलगवाँ नदी की पुलिया टूटने से राहगीर परेशान

img-20161103-wa0127फ़िरोज़ खान
बारां 4 नवम्बर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय से निकल रही कुनु नदी की पुलिया टूट जाने से आस पास के गाँवो के लोगो को नदी में होकर जाना पड़ता है । और वाहनों के आवागमन में परेशानी आ रही है । क्षेत्र के लोगो ने बताया कि बलारपुर जाने के लिए भी नदी पार कर पानी में होकर निकलना पड़ता है । इस नदी में पानी होने के कारण दुपहिया वाहन तो निकल ही नही सकते हे । और आसपास के लोग भी आने जाने के लिए इस नदी में होकर पैदल ही आ जा रहे है । बारिश के मौसम में तो एक दर्जन गाँवो का सम्पर्क ही टूट जाता है । लोगो ने बताया कि नदी की पुलिया पुरी तरह से टूट चुकी है । इस कारण इस पुलिया पर होकर तो निकलना ही बंद है । वहीँ चार पहिया वाहन भी इन दिनों में नदी में होकर ही आते जाते हे ।इस नदी को पार कर तिलगवाँ, बलारपुर, पुरैनी, संदोकड़ा, पुरमपुर सहित आदि गाँवो का मुख्य रास्ता यही होने के कारण लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । क्षेत्र के लोगो ने बताया कि कई बार विधयाक व् सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया जा चूका है । उसके बाद भी अभी तक इस पुलिया का निर्माण नही करवाया जा रहा है । इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिशुपाल ने बताया कि पुलिया की सेंशन निकली हुई है, और जल्दी ही काम शुरू हो जायेगा ।

error: Content is protected !!