गुलाबी सर्दी का अहसास

img-20161104-wa0206फ़िरोज़ खान
सीसवाली 4 नवम्बर । कार्तिक मास में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है । दिनोंदिन तापमान में कुछ गिरावट भी आ रही है । दिनभर तेज धूप निकलती है लेकिन धुप में अब तीखापन महसूस नही होता । अल सुबह व् देर रात मौसम में ठंडक होने लगी है । अलसुबह के समय पंखे भी बंद करने पड़ रहे है । प्रातःकालीन भ्रमण पर जाने वाले लोग एहतियात के तौर पर गर्म कपड़ों में लदे नजर आने लगे है । हालांकि दिन में धुप के कारण गर्मी का अहसास होता है । लेकिन शाम होते होते मौसम ठंडा हो जाता है । सुबह व् देर रात को दुपहिया वाहन चालकों को तो जरकिन, मफलर आदि से तन को लपेट कर वाहन चलाना पड़ रहा है । शीत ऋतु के आगमन के साथ ही रजाई गदेले बनाने वालों का व्यवसाय भी चल निकला है । दुकानदारों ने भी गर्म कपड़ों का स्टॉक करना शुरू कर दिया है । चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ जय किशन मीणा ने भी बदलते मौसम में बच्चे का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है ।

error: Content is protected !!