फ़िरोज़ खान
बारां,। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने पुलिस प्रशासन, नगर परिषद एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु प्रभावी कदम उठाएं। मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित यातायात सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने यह निर्देश दिए। मोटर मार्केट शहर से बाहर शिफ्ट करने एवं सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश उन्होने दिए। यातायात सलाहकार समिति की बैठक में नगर परिषद के सहायक अभियंता सुधाकर व्यास ने जानकारी दी कि शाहबाद रोड पर नया मोटर मार्केट स्थापित करने की दिशा मे कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए रोड नेटवर्क तैयार कर लिया गया है। यहां कुल 302 दुकाने बनाई जानी है जिनमें दो तिहाई का आवंटन लॉटरी एवं एक तिहाई का आवंटन खुली बोली द्वारा किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। शहर में गोदाम होने से माल के लोड करने एवं उतारने हेतु वाहनों के खड़ा रहने से यातायात में होने वाली परेशानी पर चिंता जाहिर करते हुए जिला कलक्टर ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि वे दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने एवं रात्रि में नियत समय तक ही प्रवेश देने की व्यवस्था पर विचार कर उसे अमल में लाएं। व्यापार संघों के साथ चर्चा करके इस समस्या के अन्य समाधानों पर भी विचार किया जाए। आवारों सड़क पर विचरते पशुओं के बारे में नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे उन्हे पकड़कर ग्रामीण इलाकों में कार्यरत गौशालाओं तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। मांगरोल जाने वाली रोडवेज एवं निजी बसों को बाइपास होते हुए जाने के लिए पाबंद करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने डोल मेला ग्राउंड पर अवैध जीप स्टेण्ड को भी हटाने की कार्यवाही करें। शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित करने तथा दुकानों के आगे मार्किंग करने के निर्देश भी दिए गए। नियत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा उठाने एवं जुर्माना वसूलने की व्यवस्था प्रारम्भ करने हेतु कहा गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में तथा हाइवे से शहर में मुड़ने वाले स्थानों पर संकेतक लगाने हेतु परिवहन विभाग की ओर से सर्वे करवाया जाएगा। प्राइवेट बस स्टेण्ड के बारे में पूर्व में हुई सहमति के अनुसार अंबेडकर सर्किल से ही निजी बसों के संचालन पर सहमति हुई। यातायात नियमों की जानकारी हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, जिला परिवहन अधिकारी डीएस सागर, पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश गौतम, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता बीएल नोगिया, रोडवेज यातायाय प्रबंधक धनराज मीणा, सदस्य देवेन्द्र शर्मा, धनराज चौरसिया एवं ट्रक यूनियन अध्यक्ष प्रेम भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
