राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 23 नवम्बर को

bikaner samacharबीकानेर, 8 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 23 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने दी।
——
कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित बैठक 18 नवम्बर को
बीकानेर, 8 नवम्बर। सीमा सुरक्षा बल के सागर रोड स्थित क्षेत्राीय मुख्यालय के मनोरंजन कक्ष में 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से केन्द्रीय सुरक्षा बलोें, अर्द्ध सैनिक बलों से सेवानिवृृत्त, विकलांगता पेंशन व युद्ध, ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए कार्मिकों के आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित बैठक का आयोजन किया जाएगा। उक्त श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों को अपने साथ परिचय पत्रा, पेंशन भुगतान प्रपत्रा की प्रति लानी होगी।
——
मैराथन दौड़ 11 नवम्बर को
बीकानेर, 8 नवम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान (द्वितीय चरण) एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैराथन दौड़ 11 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से आयोजित की जाएगी।
मैराथन दौड़ के लिए तीन स्थान- अम्बेडकर सर्किल (सोहन कोठी), मेजर पूर्णसिंह सर्किल एवं कीर्ति स्तम्भ सर्किल चिन्हित किए गए हैं। अम्बेडकर सर्किल पर उपखण्ड अधिकारी बीकानेर नानूराम सैनी प्रभारी तथा सदर थानाधिकारी सह प्रभारी हांेगे। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल पर अतिरिक्त कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा प्रभारी तथा व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सहप्रभारी हांेगे। कीर्ति स्तम्भ सर्किल पर सहायक कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू प्रभारी तथा बीछवाल थानाधिकारी सह प्रभारी हांेगे। समस्त प्रभारी एवं सह प्रभारी अपने अपने स्थान पर सम्बन्धित विभागांे से समन्वय स्थापित कर सभी सहभागियों को नियत समय पर एकत्रा करेंगे और दिए गए समय पर अपने नेतृत्व में दौड़ प्रारम्भ कर कलक्टर कार्यालय के समक्ष नियत समय पर पहंुचंेगे। तीनों स्थलों से दौड़ प्रातः 7ः30 बजे प्रारम्भ होेकर 7ः45 बजे तक कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी, जहां 8 बजे जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाएगी।
अम्बेडकर सर्किल (सोहन कोठी)- अम्बेडकर सर्किल से एनसीसी कैडेट््स, एनएसएस, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बार एसोसिएशन तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व छात्रा सम्मिलित होंगे।
मेजर पूर्णसिंह सर्किल- जिला उद्योग संघ, आरएसवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पंचायत राज विभाग (जिला परिषद एवं पंचायत समिति बीकानेर), जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, जिला कलक्टर कार्यालय, नगर विकास न्यास, सीएडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, भारतीय जीवन बीमा निगम बीकानेर के समस्त कार्मिक व छात्रा सम्मिलित होंगे।
कीर्ति स्तम्भ सर्किल- इस स्थान से महारानी स्कूल, आरएसी 3 बटालियन, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, हाडी रानी बटालियन, शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक एवं माध्यमिक, सार्दुल स्पोर्टस स्कूल, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, जिला खेल अधिकारी , वेटरनरी विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, नगर निगम के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व छात्रा सम्मिलित होंगे।
ये रहेंगी व्यवस्थाएं- मैराथन में भाग लेने वाले सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी ट्रेक सूट में हांेगे जबकि विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं तथा एन.सी.सी कैडेट््स अपने निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहेंगे। तीनों स्थलों से रवाना होने वाले दलों की प्रथम पंक्ति में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तथा पीछे की पंक्ति में तख्तियां होंगी। प्रत्येक प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में तीनों तरफ से दल रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचंेगे। कलक्टर कार्यालय के समक्ष दलांे को जिला कलक्टर द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित हांेगे। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत एवं अधीक्षण अभियंता सुखलाल मीणा समस्त व्यवस्थाएं संधारित करेंगे।
मैराथन में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को यथा स्थान एकत्रा करने एवं कार्यक्रम स्थल तक लाने की पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी की होगी। समस्त सम्बन्धित प्रभारी एवं सहप्रभारी आवंटित विभागों से समन्वय स्थापित कर 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र सिंह पुरोहित को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा तीनों स्थलों पर 5-5 द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक नियुक्त किये जाएंगे, जो मैराथन दौड़ को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा मैराथन दौड़ के दौरान यातायात नियन्त्राण के माकूल प्रबन्ध करवाने, नगर निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मैराथन दौड के तीनांे स्थलों पर सम्पूर्ण चिकित्सक दल सहित एम्बुलेन्स की व्यवस्था करवाने तथा अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कोे कार्यक्रम स्थल पर पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन महेन्द्र सिंह शेखावत से मोबाईल नम्बर 9828388885 एवं गोपाल जोशी जिला समन्वयक, आईईसी 9413372399 से सम्पर्क किया जा सकता है।
——
सेना भर्ती रैली बीकानेर के प्रवेश पत्रा 11 नवम्बर को दिये जाएंगे

बीकानेर, 8 नवम्बर। सेना भर्ती रैली बीकानेर जुलाई 2016 के मेडिकल रिव्यू फिट सैनिक क्लर्क, एस.के.टी. और सैनिक ट्रेडमेन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्रा 11 नवम्बर को प्रातः 8ः00 से 12ः00 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू में दिये जायंेगे। अभ्यर्थियों को अपना टोकन साथ लेकर सेना भर्ती कार्यालय झंुझुनू में आना होगा।
लेफ््िटनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर 01592232192 पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!