अम्बेडकर पेरियार सर्कल पर बैन तो एबीवीपी को बैन क्यूं नही करती सरकार

नोरतराम लोरोली
नोरतराम लोरोली
छात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इण्डिया (डीएएसएफआई) के प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने प्रेस बयान जारी कर एबीवीपी को बैन करने की मांग की.
प्रदेश अध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने कहा कि जब अम्बेडकर पेरियार स्टडी सर्कल को सरकार बैन रर सककी है तो एबीवीपी को क्यूं नही? जबकी सर्कल पर आरोप बाबा साहब के विचार फैलाने का ही था. गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने अम्बेडकर पेरियार सर्कल नामक छात्र संगठन को बैन कर दिया था.
लोरोली ने कहा कि सरकार की आड़ में एबीवीपी की गुंडई बढ रही है. हैदराबाद के रोहित वेमुला की हत्या व अब दिल्ली के नजीब की गुमशुदगी में भी एबीवीपी का ही हाथ है. यहां तक कि पिछले दिनों एबीवीपी से जीते एमएलएसयू के उपाध्यक्ष ने एक कार्यक्रम शराब महिलाओं से छेडछाड़ की थी.
लोरोली ने कहा कि ऐसे मामले एबीवीपी द्वारा देश के हर महाविधालय व विश्वविधालय में बढ रहे है ,इसलिए क्यूं ना इसको भी बैन कर दिया जाये.

error: Content is protected !!