हवाला कारोबार और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न क्रिकेट सटोरिये गिरफ्तार

bikaner samacharबीकानेर ( मोहन थानवी) । क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बीती रात नागौर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। नोखा,श्रीबालाजी और नागौर में अलग अलग जगहों पर दबिश देकर कुल नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिव और उसके भाई रामलाल झंवर की गिरफ्तार तथा प्रकाश सेठिया को राउण्ड अप बताया है। किक्रेट सट्टा जगत के इन तीनों सट्टोरियों के तार पाकिस्तान,दुबई और मुम्बई के अंडरवल्र्ड से जुड़े कुख्यातो के साथ जुड़े हुए है। इन तीनों के खिलाफ गंगाशहर थाने में श्रीडुंगरगढ सीआई विष्णुदत्त की रिपोर्ट पर कूटरचित दस्तावेजों से सिम हासिल करने,राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने,हलावा कारोबा तथा किक्रेट सट्टेबाजी के अवैध काम में लिप्तता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमें की जांच सीओ सदर राजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

-मोबाईल फोन रिकॉर्ड से हुआ खुलासा-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत १६ अगस्त को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ सीआई विष्णुदत्त ने नोखा में शिव झंवर के ठिकाने पर दबिश दी थी, दबिश की इस कार्यवाही में शिव झंवर तो हत्थे नहीं चढा लेकिन उसके ठिकाने से जब्त किये गये मोबाईल की रिकॉर्डिंग में ना केवल क्रिकेट मैचाकें पर करोङों के दाव लगाये रुपयों के हिसाब का खुलासा हुआ बल्कि सटोरियों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर क्रिकेट सट्टा से प्राप्त अवैध रुपयों से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान व दुबई के सटोरियों से तार जुङे पाये गये। मौके पर मिले लेपटॉप व क्रिकेट मैच पर दाव पर लगाये करोङों रुपये के हिसाब लिखे कागजात से स्पष्ट हुआ कि उक्त क्रिकेट सट्टा उतराखण्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप किंग डॉ.राममनोहर लोहिया के ट्रॉफ ी के मैच पर शिव झंवर के नोखा स्थित मकान पर चल रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ट्रॉफ ी किक्रेट सट्टे के लिए शिव झंवर और इसमे रामलाल झंवर तथा प्रकाश सेठियां भी लिप्त थे।

– फर्जी सिम से करते रहे कारोबार-

पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि रामलाल झंवर द्वारा क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार की गतिविधियों में मोबाईल नं.7023762308 काम में लिया जा रहा है। जिसकी सिम मरोठी चौक नोखा निवासी एक नागरिक के आधार कार्ड पर फर्जी कूटरचित दस्तावेजात व हस्ताक्षर से प्राप्त की गई है। शिव झंवर उर्फ प्रेम द्वारा काम में लिये गये मोबाईल 9680675058 की सिम एक नागरिक निवासी 106 बैरवा मौह्ल्ला गण्डाल बामणवास सवाईमाधोपुर के आधार पर कूटरचित व हस्ताक्षर व दस्तावेज से हासिल की गई। शिव झंवर के द्वारा उपयोग में लिये जा रहे मोबाईल नं. 9269676767 की सिम एक नागरिक निवासी हिमटसर नोखा के आधार कार्ड से कूटरचित दस्तावेज व हस्ताक्षर से प्राप्त की गई है। शिव झंवर व रामलाल व उसके सहयोगी प्रकाश सेठिया निवासी गंगाशहर, बीकानेर द्वारा उपयोग में लिये जा रहे मोबाईल नं. 9636919999 की सिम एक नागरिक निवासी मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर के पैन कार्ड से कूटरचित हस्ताक्षर व दस्तावेज के आधार पर प्राप्त की गई है।

-राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त-

पुलिस की जांच कार्यवाही में यह भी खुलासा हुआ है कि रामलाल उर्फ आरएल झंवर,शिव झंवर उर्फ प्रेम व प्रकाश सेठिया क्रिकेट सट्टे से प्राप्त अवैध रुपयों से हवाला कारोबार के माध्य से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त है व इनके सम्पर्क पाकिस्तान दुबई के राष्ट्र विरोधी तत्वों से है। तीनों कुख्यातों ने अवैध रुपयों से नोखा,बीकानेर राजस्थान व देश विदेश में अरबों रुपये की चल व अचल सम्पत्ति बना रखी है। इनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के प्रकरण पूर्व में दर्ज है। पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर में हवाला के 23 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार हुए आरोपी भी शिव झंवर व रामलाल उर्फ आरएल झंवर के साथी व रिश्तेदार है।

-भूमिगत हो गये बीकानेर के सटटोरिये –

क्रिकेट सटटा जगत के कुख्यात झंवर बंधूओं के पकड़ में आ जाने की खबर से बीकानेर के किक्रेट सटटा जगत में हड़कंप सा मचा हुआ है और झंवर बंधूओं से संपर्क रखने वाले नामी सटटोरियें पुलिस कार्यवाही के डर से भूमिगत हो गये है। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने झंवर बंधूओं से पूछताछ के आधार पर किक्रेट सटटोरियों को जो फेहरिश्त तैयार की है उसमे बीकानेर शहर के कई नामी बुकियों के नाम शामिल है और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है।

error: Content is protected !!