लोग परेशान बैंकों में लगी भीड़

siswali-newsफ़िरोज़ खान(बारां)
सीसवाली 10 नवम्बर । 500 और 1000 रूपये को बदलवाने के लिये सीसवाली के सभी बैंकों में मची भगदड़ और भीड़ सुबह से इतनी बढ़ गयी की बैंक के बहार भीड़ को एक लाइन में खड़ा किया गया। एक खाता धारक को पैसे जमा करने के लिए एक फार्म भरने को दिया जा रहा हैं । फिर 500 और 1000 रूपये के जमा कर रहा बैंक। स्टेट बैंक और सेन्ट्रल बैंक और ग्रामीण बडौदा बैंक में नही आये अभी नये 500 और 2000 के नोट। अभी सिर्फ बैंक में जमा किया जा रहे है । पुराने 500 और 1000 के नोट। बारां केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में पैसा जमा ही नही किया जा रहा है । वही सरकार के द्वारा अचानक लिए गए फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, मध्यम वर्ग को उठानी पड़ रही है । बाजार में दुकानदार के पास सामान खरीदने जा रहे लोगो को 500 का नोट देने पर 500 रुपए का ही सामान दिया जा रहा है । वह पेट्रोल पम्प पर ही यह सुविधा है । बाकी छोटे व् दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों के लिए तो लोग परेसान हो रहे है । 500 व्1000 का नोट नही लिया जा रहा है । इस कारण लोग खाने पीने की चीजों को खरीदने में दिक्कत हो रही है । अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । कालूपुरा मोहल्ला निवासी किसान ने बताया कि खाद विक्रेता की दुकान पर डीएपी का कट्टा लेने गया तो उसने बोला की अगर 100-100 के नोट हो तो एक कट्टे की कीमत एक हजार अस्सी रुपए होगी और 500 के नोट होतो 1280 रुपए देना पड़ेगा । इस फैसले आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

error: Content is protected !!