हारमाॅनी मैराथन 13 नवम्बर को

दरगाह से ब्रह्मा मन्दिर तक होगी फुल मैराथन
साईकलिंग भी चलेगी समानान्तर

अजमेर, 10 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस बार का विशेष आकर्षण हारमाॅनी मैराथन रहेगी। यह मैराथन रविवार 13 नवम्बर को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से आरम्भ होकर पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर तक जाएगी।
हारमाॅनी मैराथन दौड़ के प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मैराथन दौड़ रविवार को प्रातः 6.30 बजे दरगाह के मुख्य दरवाजे से आरम्भ होकर आनासागर सकूर्लर रोड स्थित पुरानी चैपाटी होते हुए नौसर घाटी, लीला सेवड़ी से पुष्कर पहुंचेगी। इस दौड़ में तीन तरह से भाग लिया जा सकता है। स्कूली बच्चों व अन्य के लिए दरगाह से पुरानी चैपाटी तक तीन किलो मीटर की हाॅफ मैराथन होगी। फुल मैराथन दरगाह शरीफ से ब्रह्मा मन्दिर तक लगभग 21 किलो मीटर की होगी। इसके अलावा साईकिल मैराथन का भी आयोजन समानान्तर तरीके से किया जाएगा। इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी साईकिल के साथ निर्धारित मार्ग से ब्रह्मा मन्दिर पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीयन आवश्यक है। पंजीयन फोन के साथ-साथ आॅनलाइन भी करवपाया जा सकता है। फोन करके अथवा वाॅट्सएप पर पंजीयन करवाने एवं अन्य सहायता के लिए अभिनीत से 9001250250, सौरव लेमोर से 7737225290 एवं जिला खेल अधिकारी अभिमन्यू 9829043093 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए पुष्कर मेला डाॅट ओआरजी स्लेश हारमाॅनी-हाफ-मैराथन ¼http://www.pushkarmela.org/harmony-haf-marathon) इस पर क्लिक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए दरगाह कमेटी, नसीराबाद छावनी के कमांडेण्ट, हाड़ीरानी बटालियन, आरएसी, सीआरपीएफ, एनसीसी, स्काउट, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर शहर के समस्त महाविद्यालयों तथा राजकीय एवं निजी विद्यालयों ने जोर शोर के साथ तैयारियां आरम्भ कर दी है। बड़ी संख्या में पंजीयन लिंक खुलते ही आरम्भ हो गए है।
उन्होंने बताया कि दौड़ में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

विकास प्रदर्शनी का होगा शुक्रवार को उद्घाटन
अजमेर, 10 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में लगने वाली विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार 11 नवम्बर को सायं 5.30 बजे संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डाॅ एस.एस चन्दावत ने बताया कि संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शुक्रवार को सायं 5 बजे गिर एवं शंकर पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इसके पश्चात वे सांयं 5.30 बजे विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में पशुपालन, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, जिला परिषद, तालुका विधिक सहायता समिति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डाक विभाग, रसद विभाग, जिला साक्षरता समिति, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जिला अग्रणी बैंक, कृषि विभाग एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति के लिए ध्यान एवं प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। यहां रिलेक्सेक्शन के द्वारा तीर्थ यात्राी एवं पर्यटक तनावमुक्त होकर तरोताजा हो सकते है। पशु क्रुरता निवारण समिति पशु प्रेम का संदेश देगी। अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा उपभोक्ताओं को जागरूक करेगी। इसी प्रकार ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं विश्वामित्रा सेवा समिति द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

error: Content is protected !!