प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी वितरित

सांसद, प्रभारी मंत्री व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष ने की जनसुनवाई
फ़िरोज़ खान,बारां
dsc_0303dsc_0347बारां, 12 नवम्बर। शनिवार को किशनगंज स्थित भारतमाता कॉलेज में विकास प्रदर्शनी एवं जनसुनवाई में काफी संख्या में लोग पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह, परिवहन राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी बाबूलाल वर्मा एवं राज्य जनअभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। माडा योजना के तहत 18 प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को अपने हाथों से लाभ प्रदान किए। इससे पूर्व अतिथियों ने राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार आम आदमी के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि जिले में प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गये हैं। जनसुनवाई के दौरान सांसद, परिवहन राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी बाबूलाल वर्मा एवं राज्य जनअभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने लोगों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनके त्वरित निस्तारण हेतु मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा, जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लाभार्थियों को प्रदान किए लाभ

अतिथियों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पेंशन, पन्नाधाय योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसूति योजना, विद्युतिकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत पात्र लोगों को अपने हाथों से लाभ प्रदान किए। आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वर्ल्ड विजन की ओर से प्रदान की गई फर्श, कुर्सी, किट, खिलौने, ड्रेस एवं बैग आदि सामग्री का वितरण भी किया।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन, विभागों से ली जानकारी

सांसद एवं अन्य अतिथियों ने विकास प्रदर्शनी में विभागवार लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होने विभागवार पिछले तीन वर्षों में हुई प्रगति का ब्यौरा प्राप्त किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने जिले में योजनायों की प्रगति की जानकारी प्रदान की। प्रदर्शनी में राजस्व, रोजगार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जनजाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, जेवीवीएनएल, वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, शिक्षा तथा पंचायती राज विभाग की स्टॉल्स लगाई गई थीं। प्रदर्शनी में जिले में पूर्ण हो चुके एवं प्रगतिरत बड़े प्रोजेक्ट तथा सरकार की फ्लेशशिप योजनाओं से संबंधित सामग्री भी प्रदर्शित की गई थी।

error: Content is protected !!