बैकों की लाईनों से परेषान आमजन की कांग्रेसजन करें मदद

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां 15 नवम्बर। भारत सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था मेें मुद्रा का विमुद्रीकरण किए जाने को लेकर आनन-फानन में गलत निर्णय किया गया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि आज देष की गरीब जनता, रोजमर्रा मेहनत मजदूरी कर रोजी रोटी कमाने वाले मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग आदि परेषान हो रहे हैं। सभी अपना कामधाम छोड़कर बैंकों की लाईन में लगने को मजबूर है तथा कड़ी मेहनत से कमाई गई अपनी पूंजी को बदलवाने के लिए लाईन में लगे हुए हंै।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने जिले के कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के कारण जिले की बैकों, डाकघरों एवं एटीएम पर आमजन कतारों में लगा हुआ है। ऐसे आमजन की परेषानी को देखते हुए कांग्रेसजन अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बैकों, डाकघरों एवं एटीएम पर लंबी कतारों में लगे हुए आमजन को पानी उपलब्ध करावे, उनके राषि निकलवाने व जमा करवाने के फार्म भरे, वृद्वजनों, माता-बहिनों तथा अनपढ, मजदूर, किसान भाईयों आदि की हरसंभव मदद करें।

error: Content is protected !!