पुष्कर मेले में मीनू स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार

_mg_7794-copyदिनाँक 15 नवम्बर, 2016 अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2016 मंे पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी की श्रेणी में मीनू स्कूल चाचियावास को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
ये पुरस्कार संस्था को राजस्थान सरकार के किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सावरमल जाट, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, श्रीमती अनिता भदेल एवं संसदीय, सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष, श्री बी.पी. सारस्वत द्वारा दिया गया। संस्था की ओर यह पुरस्कार निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक एवं श्रीमती पद्मा चौहान ने ग्रहण किया।
श्री कौशिक ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष प्रदर्शनी में नवाचार किया जाता है इस वर्ष प्रशिक्षण में काम आने वाले उपकरणों एवं कक्षा-कक्ष के मॉडल बना कर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये जिससे ग्रामीणों को समझाने में काफी आसानी रही। इसके अतिरिक्त कठपुतली-शो, पोस्टर, पम्पलेट्स के माध्यम से भी मेलार्थियों को विशेष बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण के विषय में समझाया गया।

error: Content is protected !!