राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान

img_20161115_172746बीकानेर 15 नवम्बर । मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को नयाकुआ, सीटी कोतवाली के समीप हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया ।कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार के नेतृत्व में राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा के तहत सैकडों लोगों ने संकल्प लेकर हस्ताक्षर किए । स्वर्णकार ने बताया कि संकल्प लेकर हस्ताक्षर करने वालों में युवा, किशोर, बुजुर्ग, महिलाओं के अतिरिक्त व्यापारियों के साथ मजदूर वर्ग भी शामिल हुए । मुक्ति के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर किए, साथ ही अपने साथियों को भी प्रेरित कर हस्ताक्षर करवाए । जोशी ने बताया मान्यता संकल्प यात्रा के दौरान पद्मभूषण, प्रख्यात अर्थशाष्त्री प्रो.विजयशंकर व्यास ने भी अपने हस्ताक्षर किए । मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान से पूर्व क्षेत्र के लोगों को राजस्थानी मान्यता से होने वाले फायदों को समझाते हुए कवि-आलोचक डॉ.नीरज दइया ने कहा कि राजस्थानी भाषा को व्यापार की भाषा बनाने की पहल करनी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित स्टील बरतन व्यापारी जितेन्द्र खत्री एवं स्वर्ण व्यवसायी राधाकिशन भजूड ने अपने व्यापार का काम राजस्थानी में प्रारम्भ करने का संकल्प लिया ।

राजेन्द्र जोशी
मुक्ति संस्थान, बीकानेर
मो.न. 9414029687

error: Content is protected !!