संसदीय सचिव भैराराम चौधरी (सियौल) 28 नवम्बर को आएंगे

bikaner samacharबीकानेर, 17 नवम्बर। संसदीय सचिव भैराराम चौधरी (सियौल) 28 नवम्बर को रात्रि 8 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। संसदीय सचिव 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे। वे प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मेंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे से क्षेत्राीय भ्रमण करेंगे व सांय 5 बजे गंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर लगेंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर
बीकानेर, 17 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शेरेरा व हेमेरा, नोखा की सिनियाला व लालासर, पांचू की धरनोक व रातड़िया, कोलायत की झझू व सियाणा, खाजूवाला की पहलवान का बेरा व पूगल, श्रीडूंगरगढ़ की सांवतसर व सूड़सर तथा लूणकरणसर की शेरपुरा व रामबाग में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
होंगे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य- शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य किए जाएंगे। वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण, एमजेएसए के तहत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन तथा संरक्षण, आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह योजना के तहत डीबीटी, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित, श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं कौशल विकास, सुलभ आवास, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति तथा प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सेनिटरी नेपकिन वितरण तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना के संबंध में, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना एवं पुस्तक बैंक से जुड़े कार्य भी करवाए जा सकेंगे। इस दौरान आम जन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थरगढ़ी, नामांतरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि विभाग द्वारा कृषक साथी, किसान कलेवा, प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा एवं भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं, छात्रावृत्ति, पालनहार, अंतरजातीय विवाह, संबल ग्राम, अनुप्रति तथा देवनारायण योजना से संबंधित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए लाभार्थियों का सत्यापन एवं वास्तविक लाभार्थियों को सूची में सम्मिलित करना, पीओएस मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भंडार तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित कार्य किए जाएंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, शिविर में विभाग से संबंधित परिवेदनाओं, हैंडपम्प मरम्मत, ढीले तारों को कसने एवं विभागीय उपलब्धियों के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्य सम्पन्न किए जाएंगे।
——-
अस्थायी मतदाता सूची पर आपत्तियां, सुझाव आमंत्रित
बीकानेर, 17 नवम्बर। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज), बीकानेर के सदस्यों के निर्वाचन के लिए राजस्थान कृषि उपज मंडी नियम 1963 के उपबंधों के अनुसार अस्थायी मतदाता सूची तैयार की गई है। प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि मतदाता सूची की प्रति निर्वाचन प्राधिकारी तथा कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के कार्यालय, पंचायत समिति बीकानेर, कोलायत, खाजूवाला के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए, कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध होगीे।
देवड़ा ने बताया कि यदि सूचियों के नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहे या नाम समावेश किए जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्टि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हो, तो वह 2 दिसम्बर 2016 को सांय 6 बजे से पूर्व दाखिल कर दी जाए। ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार, जिनसे सूचियों में प्रविष्टि किए जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्य जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक (यदि कोई हो) प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति निर्धारित तिथि तक अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट (नगर) के कार्यालय में प्रस्तुत की जाए या डाक द्वारा भेजी जाए।
——
जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 24 नवम्बर को
बीकानेर, 17 नवम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के कार्यवाहक महाप्रबंधक महेश बिस्सा ने दी।
——
कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक होगा आयोजित
बीकानेर, 17 नवम्बर। कौमी एकता सप्ताह का 19 से 25 नवम्बर तक आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि इसके तहत 19 नवम्बर को समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलवायी जाएगी।
——
औद्योगिक शिविर का आयोजन 23 नवम्बर को
बीकानेर, 17 नवम्बर। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्रा तैयार करवाने के लिए, 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक महेश बिस्सा ने बताया कि जो युवा 18 वर्ष से अधिक आयु के हों तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी भी योजना में पूर्व में अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया हो, वे उत्पादन कार्यों से सम्बन्घित परियोजनाओं के लिए 25 लाख रूपये तक एवं सेवा कार्यों से सम्बन्धित परियोजनाओं के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक के ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्रा भर सकते हैं। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, प्रस्तावित कार्य की परियोजना रिपोटर्, जाति प्रमाण पत्रा, विशेष श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्रा, श्ैाक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा एवं यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्रा में उद्योग, सेवा करना स्थापित करना चाहता है तो सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रमाण पत्रा सहित निर्धारित तिथि को जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार योजना में स्थायी विनियोजन के प्रति 1 लाख रूपए पर कम से कम 1 व्यक्ति को रोजगार दिये जाने का लक्ष्य अनिवार्य होगा। योजना की वेबसाइट ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पद पर वांछित दस्तावेज सहित, आवेदन पत्रा सीधे ही अपलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा चयन किया जाएगा।
—–
चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित
बीकानेर, 17 नवम्बर। राजकीय किशोर गृह में बाल सप्ताह-2016 के अन्तर्गत गुरूवार को गृहों के बालकों के मध्य चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक शांतिलाल व्यास ने बच्चों को इस हुनर को अपनाने हेतु प्रेरित किया व कहा कि अपने आस-पास घटित घटनाओं को हम अपने जीवन में चित्रों द्वारा उकेर सकते हैं। इस अवसर पर केयर टेकर महेश एवं काउन्सलर आराधना जोशी, बाल कल्याण समिति सदस्य एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे। चित्राकला प्रतियोगिता में मनोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद बालकों को पुरस्कृत किया गया।
——
एग्रीवीजन“ पर एक दिवसीय सेमीनार 19 नवम्बर को
बीकानेर, 17 नवम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा कृषि व वेटरनरी छात्रा-छात्राओं के लिए “एग्रीवीजनः एग्री-वेट एज्यूकेशन फॉर एन्टरप्रेन्योरशिप“ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार 19 नवम्बर को वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमीनार में कृषि और पशुचिकित्सा शिक्षा के छात्रा-छात्राएं शामिल होंगे। आयोजन सचिव व प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर.के धूड़िया ने बताया कि शनिवार को सेमीनार प्रातः 10.30 बजे प्रारम्भ होगी। भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छींपा तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के क्षेत्राीय संगठन मंत्राी संजय पाचपोर विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत करेंगे। प्रो. धूड़िया ने बताया कि इस सेमीनार में उद्यमिता के लिए कृषि और पशुचिकित्सा शिक्षा विषय पर वार्ता और परिचर्चाओं में विशेषज्ञ व विद्यार्थी शामिल रहेंगे।
—–
“स्पिरीट-2016”
स्नातक द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष ने जीते मुकाबले
बीकानेर, 17 नवम्बर। वेटरनरी कॉलेज में स्पिरीट-2016 के तीसरे दिन क्रिकेट के मुकाबले हॉस्टल मैदान में शुरू हो गये। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां ने बताया कि गुरूवार को हुए मैच में तृतीय वर्ष स्नातक की टीम ने 82 का स्कोर बनाकर 16 रन से चतुर्थ वर्ष की टीम को हराया। एक अन्य मैच में स्नातक द्वितीय वर्ष की टीम ने 74 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके मुकाबले प्रथम वर्ष की छात्रा टीम 50 रन ही बना पाई। द्वितीय वर्ष ने 24 रन से प्रतिद्वंद्वी टीम को परास्त कर अगले राउन्ड में प्रवेश कर लिया। तीसरे मैच में स्नातक पंचम वर्ष ने 56 रन का स्कोर बनाया जिसके विरूद्ध स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की टीम ने तीन विकेट खोकर रन बना लिए। 18 नवम्बर को फुटबाल और क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।
—–
जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को
बीकानेर, 17 नवम्बर। जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को सांय 4 बजे जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मेंे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सहायक निदेशक पर्यटन ने दी।
——

error: Content is protected !!