बीकानेर, 23 नवंबर। लगाताऱ डिकोय ऑपरेशन द्वारा कन्या भू्रण हत्या पर नकेल कसने के लिए बीकानेर पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ व विशिष्ट शासन सचिव नवीन जैन द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जयपुर में आयोजित अंतर्राज्यीय कार्यशाला के दौरान डिकोय ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए चारण को यह सम्मान मिला है। उनके अलावा राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह तथा बाड़मेर व झुंझुनंू पीसीपीएनडीटी समन्वयक को भी सम्मानित किया गया। राज्य सरकार द्वारा कन्या भू्रण हत्या के विरुद्ध छेड़े गए महाअभियान के तहत अब तक 7 अंतर्राज्यीय सहित कुल 46 डिकोय ऑपरेशन कर कन्या भू्रण हत्या के गुनाहगार दलालों व चिकित्सकों सलाखों के पीछे पहुँचाया गया है।
कार्यशाला में अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने कहा कि पड़ौसी राज्यों के साथ समन्वित प्रयासों से अवैध भू्रण लिंग परीक्षण जैसे जघन्य अपराधों पर अकुंश लगाया जा सकता है। प्रदेश के एटोर्नी जनरल जी.एस. गिल ने पीसीपीएनडीटी के विभिन्न कानूनी पहलूओं पर प्रकाश डाला एवं इस संबंध में जनचेतना जागृत करने पर बल दिया। कार्यशाला में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की राज्य ब्रांड एम्बेसडर दीया कुमारी, डॉ. मीना आसोपा, एसआरकेपीएस के राजन चौधरी सहित उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब के पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
संसदीय सचिव और यूआईटी अध्यक्ष ने लिया रवीन्द्र रंगमंच का जायजा
बीकानेर, 23 नवंबर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बुधवार को रवीन्द्र रंगमंच का जायजा लिया तथा बचा हुआ कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव महेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ थे। संसदीय सचिव एवं न्यास अध्यक्ष ने रंगमंच निर्माण से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले समारोह से पूर्व इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान हनुमान गहलोत, करणीदान चारण, पार्षद रमेश भाटी, बंशी तंवर, हजारीमल देवड़ा, मनोज पड़िहार, पवन महणोत, दिनेश चौधरी, रॉकी गहलोत, हनुमान सिंह, कुलदीप यादव, सतू गहलोत, रामकुमार आदि मौजूद थे।
छात्रासंघ अध्यक्ष के नेतृत्व मंे किया अभिनंदन
न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का बुधवार को श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय छात्रासंघ अध्यक्ष रवीना यादव के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अंशू सेठिया तथा विनीता आसोपा आदि साथ थीं। रांका ने बुधवार को ही गोगागेट पर मुक्ति संस्था की ओर से राजस्थानी भाषा मान्यता से संबंधित संकल्प अभियान में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने भाषा की मान्यता के लिए हस्ताक्षर किए। उन्होंने विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की।
—–
नगरीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 29 नवंबर को
बीकानेर, 23 नवंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी घोषणा के तहत जिले की नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं में 17 रिक्त पदों की आपूर्ति हेतु उपचुनाव के तहत 29 नवंबर (मंगलवार) को मतदान होगा।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने एक आदेश जारी कर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर मतदान होने की स्थिति में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ये आदेश जिले के सम्बन्धित उपचुनाव क्षेत्रा के अलावा अन्य तहसील व ग्रामों पर लागू नहीं होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर नगर निगम के वार्ड संख्या 30, बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूणिया बड़ा बास के वार्ड पंच संख्या 3, नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रोड़ा के वार्ड पंच संख्या 6, कुचौर आथुनी के वार्ड पंच संख्या 5, उड़सर के वार्ड पंच संख्या 8 व चरकड़ा के वार्ड पंच संख्या 1 के लिए चुनाव होंगे। इसी प्रकार पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काहिरा के वार्ड पंच संख्या 3, कोलायत की ग्राम पंचायत गोगड़ियावाला के वार्ड पंच संख्या 5, लूणकरनसर की ग्राम पंचायत महाजन के वार्ड पंच संख्या 10, बालादेसर के वार्ड पंच संख्या 10 व रांवासर के वार्ड पंच संख्या 2 के लिए चुनाव होंगे। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सूडसर के वार्ड पंच संख्या 2, बीकासर के वार्ड पंच संख्या 3 व 7, गुसाईसर बड़ा के वार्ड पंच संख्या 9, मोमासर वार्ड पंच संख्या 19 तथा जालबसर के वार्ड पंच संख्या 1 के लिए चुनाव होेंगे।
—–
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 29 को
बीकानेर, 23 नवम्बर। अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 29 नवम्बर को दोपहर तीन बजे जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इसी दिन जिला स्तर पर गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक भी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
—-
26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
बीकानेर, 23 नवम्बर। डॉ बी आर अम्बेडकर की 125 वीं वर्षगांठ (26 नवम्बर) को द्वितीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि इस दिन भारत के संविधान की आज के प्ररिप्रेक्ष्य में भूमिका पर सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षिक संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद निबन्ध, मॉक पार्लियामेंट आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही राजकीय कार्यालयों में 26 नवम्बर को अवकाश होने के कारण, पूर्व दिवस 25 नवम्बरको प्रातः 11 बजे संविधान की उद्देशिका का पठन कराया जाएगा।
—–
दिव्यांगजनों के हितार्थ स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन
बीकानेर, 23 नवंबर। ऑटिज्म, प्रमस्तिष्क अंगघात, मानसिक मंदता तथा बहु-विकलांगता से दिव्यांगजनों के हितों को बढावा देना, उनसे समन्वय करने तथा उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में शहरी एवं समीपवर्ती क्षेत्रा से दिव्यांग सदस्य के रूप में गोपाल पंवार एवं स्वयं सेवी संस्था से दिनेश चौधरी को सदस्य मनोनित किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीणएवं समीपवर्ती क्षेत्रा के लिए दिव्यांग सदस्य के रूप मे छत्तरगढ़ के सोहनलाल एवं स्वयं सेवी संस्था से सुमन जैन को सदस्य मनोनीत किया गया है।
—-
दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित
बीकानेर, 23 नवंबर। कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) बीकानेर के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों से संबंध में दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
प्राधिकृत अधिकारी तथा उपखण्ड अधिकारी एन. आर. सैनी ने बताया कि राजस्थान कृषि उपज मंडी नियम 1963 के उपबंधों के अनुसार, मतदाता सूची तैयार की गई है तथा उसकी प्रति निर्वाचन प्राधिकाारी तथा कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) कार्यालय के अलावा बीकानेर, कोलायत एवं खाजूवाला पंचायत समिति कार्यालय में अवलोकनार्थ रखी गई है। मतदाता सूची में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना हो या नाम समोवश किए जाने की आपत्ति हो, तो 2 दिसम्बर 2016 को सायं 6 बजे से पूर्व, किया जा सकेगा। दावे अथवा आपत्ति लिखित में स्वीकार की जाएगी। निर्धारित समय के बाद इस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।