शहर का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता-रांका

bikaner samacharबीकानेर, 24 नवंबर। नगर विकास न्यास द्वारा वर्ष 2012-14 के दौरान ‘प्रशासन शहरों के संग’ में जारी 90 ए, 90 बी, कृषि भूमि नियमन से संबंधित पट्टों की पत्रावलियों में, समाचार पत्रा में आपत्तियां आमंत्राण हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित करवाई जाएगी। आपत्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रार्थी से शपथ पत्रा लेकर एनओसी जारी की जाएगी।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने गुरूवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। प्रेस वार्ता में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर अशोक आचार्य, न्यास सचिव महेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर रांका ने कहा कि नगरीय विकास विभाग द्वारा इस संबंध मे आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार 90 ए, 90 बी, कृषि भूमि नियमन से संबंधित पट्टों की पत्रावलियों में समाचार पत्रा में आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित करवाई जाए। आपत्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रार्थी से इस आशय का शपथ पत्रा लिया जाकर, जांच कमेटी के निर्णय के अधीन भूखंड के संबंध में एनओसी जारी की जाएगी।
रांका ने बताया कि कच्ची बस्ती नियमन शाखा से संबंधित पत्रावलियों में तकनीकी जांच कमेटी से जांच उपरांत ही एनओसी जारी किए जाने का निर्णय लिया जाकर राज्य सरकार से अनुमोदन चाहा गया था। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में अनुमोदन बुधवार को प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस आदेश के अनुसार न्यास द्वारा 90 ए, 90 बी, कृषि भूमि नियमन के प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर, शीघ्र ही इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने न्यास में कार्मिकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक पद्धति पुनः प्रारम्भ करने तथा न्यास को प्राप्त होने वाली समस्त पत्रावलियों को कम्प्यूटराइज्ड करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण संभव हो सकेगा। यदि किसी कारणवश प्रकरण निस्तारित नहीं हो सकेगा, तो संबंधित व्यक्ति को इसकी जानकारी दी जाएगी।
——
जिला स्तरीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का आयोजन
बीकानेर, 24 नवम्बर। राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजनान्तर्गत उद्यान विभाग बीकानेर द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय उद्यानिकी प्रशिक्षण ‘‘उद्यानिकी नवाचार से बदलता कृषि परिदृश्य’’ का आयोजन गुरूवार को किसान भवन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक उद्यान खण्ड जगदीश पूनिया ने कहा कि जिले में उद्यानिकी की अपार सम्भावना को ध्यान में रखते हुए इस सेमीनार का आयोजन किया गया है। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत द्वारा कृषकों को सौर ऊर्जा पम्प संयंत्रा, सूक्ष्म सिंचाई योजना, अनार बगीचा स्थापना संबंधी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। संरक्षित खेती को बढावा देने के क्रम में ग्रीन हाउस निर्माण योजना की विस्तृत जानकारी भी कृषकों को उपलब्ध करवाई गयी। प्रभारी प्रशिक्षण जया श्रीमाली द्वारा कृषकों को सूक्ष्म सिंचाई योजना स्थापना संबंधी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को उद्यानिकी के सन्दर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉं इन्द्रमोहन वर्मा द्वारा कृषकों को सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीक से अवगत करवाया गया। पवनदान चारण, शक्ति सिंह, चरणजीत सिंह व आकाश भाम्भू ने आयोजन में सहयोग दिया।
—–
जिला युवा बोर्ड बीकानेर के नव मनोनीत सदस्यों का अभिनन्दन
बीकानेर, 24 नवम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा जिला युवा बोर्ड बीकानेर के नव मनोनीत सदस्यों विजय बाफना, पंकज गहलोत, भवानी सिंह खारा एवं प्रदीप कुमार लखोटिया का गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में अभिनन्दन किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक जे एल पंवार ने केन्द्र द्वारा आयोजित गतिविधियों एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित युवा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विजय बाफना ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में जिले के अधिक से अधिक युवा जुड़कर स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा आदि क्षेत्रों में योगदान देवें। पंकज गहलोत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण एवं स्वरोजगार कौशल आदि योजनाओं का लाभ युवा लें। भवानी सिंह खारा ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की बात कही। जगदीश खीचिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र के विभागीय कार्यक्रम युवा मण्डल विकास अभियान के तहत ब्लॉक कोलायत में 24 से 28 नवंबर 2016 हेतु मनोनीत सदस्यों द्वारा ग्रुप लीडर मनोहर सिंह भाटी व युवाओं को केन्द्र कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
——
पेंशनर्स हेतु डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा
बीकानेर, 24 नवम्बर। राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा 1 नवम्बर 2015 से लागू की जा चुकी है। इस सुविधा के माध्यम से पेंशनर्स अपनी पेंशन वितरण एजेन्सी या बैंक के पास जाए बिना, आधार बायोमेट्रिक का उपयोग कर जीवन प्रमाण पोर्टल ूूूूण्रममअंदचतंदउंददण्हवअण्पद के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्रा प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी योगिता गोयल ने बताया कि पेंशनर्स अपने पेंशन खाते से अपनी आधार संख्या से जोड़कर स्वयं को जीवन प्रमाण पत्रा के साथ पंजीकृत करें। अगर पेंशनर्स के घर पर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट या आयरिस स्कैनिंग यंत्रा है, तो वे अपने घर से ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्रा जमा करवा सकते हैं। वे कॉमन सर्विस सेन्टर, ई मित्रा कियोस्क व इंटरनेट आधारित पर्सनल कम्प्यूटर पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्रा बनाने हेतु अपने पीपीओ, एफपीपीओ, आधार कार्ड व बैंक पासबुक आदि का विवरण साथ लेकर जाएं। गोयल ने बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्रा एक अतिरिक्त सुविधा है व ऐच्छिक है। पेंशनर पूर्वानुसार ही अपना जीवन प्रमाण पत्रा बैंक में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वे शीघ्र ही सर्टिफिकेट प्रस्तुत करें, जिससे उन्हें समय पर पेंशन मिल सके।
—-
दिव्यांगजनों के हितार्थ स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन
बीकानेर, 24 नवंबर। ऑटिज्म, प्रमस्तिष्क अंगघात, मानसिक मंदता तथा बहु-विकलांगता से दिव्यांगजनों के हितों को बढावा देना, उनसे समन्वय करने तथा उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में शहरी एवं समीपवर्ती क्षेत्रा से दिव्यांग सदस्य के रूप में गोपाल पंवार एवं स्वयं सेवी संस्था से दिनेश चौधरी को सदस्य मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण एवं समीपवर्ती क्षेत्रा के लिए दिव्यांग सदस्य के रूप मे छत्तरगढ़ के सोहनलाल एवं स्वयंसेवी संस्था से सुमन जैन को सदस्य मनोनीत किया गया है।
—–
25 को सेंगर होंगे पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक
बीकानेर, 24 नवम्बर। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी के बेरवाल 25 नवम्बर को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान डॉ. जी एस सेंगर अस्पताल अधीक्षक का कार्यभार देखेंगे।
—–
ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित होंगे ‘युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव’
बीकानेर, 24 नवंबर। प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर, उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रावृति की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने के उद्देश्य से ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर ‘युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव’ आयोजित किया जाएंगे। इनकी तैयारियों के संबंध में गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि 29 नवंबर को ब्लॉक, 4 दिसम्बर को जिला तथा 8 दिसम्बर को संभाग स्तर पर महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इन महोत्सवों में 16 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। जिनमें फॉक डांस, फॉक सांग, एकल गायन, क्लासिकल डांस-कत्थक, भारतनाट्यम, ओड़िसी, चित्राकला, नाटक, आशू भाषण, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो-सितार, बांसूरी, तबला, मृदंगा, वीणा, हारमोनियम एवं गिटार आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 14 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। इसके लिए इच्छुक युवा को संबंधित उपखण्ड अधिकारी को आवेदन करने होंगे।
29 को होंगे ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों के स्थानों का चयन किया गया है। बीकानेर ब्लॉक का कार्यक्रम टाउन हॉल में, नोखा का राजकीय बाबा छोटूनाथ उमावि में आयोजित होगा। इसी प्रकार पांचू, कोलायत, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ एवं लूणकरसर के कार्यक्रम संबंधित क्षेत्रों के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजक तथा सहयोगी संस्थाओं का निर्धारण कर दिया गया है। बीकानेर ब्लॉक के कार्यक्रम का आयोजक भारत स्काउट एवं गाइड, मंडल मुख्यालय बीकानेर होगा। ब्लॉक स्तरीय महोत्सव में 60 प्रतिभागी प्रति ब्लॉक भागीदारी निभाएंगे।
राजपुरोहित प्रभारी अधिकारी नियुक्त
महोत्सव के दौरान जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में होंगे। जिला स्तर पर महोत्सव के आयोजन एवं समस्त व्यवस्थाओं के लिए सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी को निर्धारित समय पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाना होगा तथा जिला स्तरीय समारोह के लिए संभागीयों की सूची, प्रभारी अधिकारी को निर्धारित समय पर उपलब्ध करवानी होगी।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक जे एल पंवार, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की डॉ. इंदिरा प्रभाकर, रामेन्द्र हर्ष, स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित, जिला युवा बोर्ड सदस्य विजय प्रकाश बाफना, पंकज गहलोत, भवानी सिंह खारा और जगदीश खीचिया आदि मौजूद थे।
—–

error: Content is protected !!