फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 30 नवम्बर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भेरूलाल शर्मा का आज सुबह निधन हो गया । जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उपचार के लिए कोटा ले जाया गया जहाँ उनकी बुधवार को सुबह 10 बजे करीब उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । उनके अचानक निधन होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है । कांग्रेस के जिला महासचिव एम् इदरीश खान, पुर्व सरपंच नरेश जैन, जिला सदस्य लालचंद मीणा, दिनेश खण्डेलवाल, मंसूर खान, पपू कहार, कलुद्दीन मंसूरी, वार्ड पंच रफ़ीक भाटी, नजरुदीन अंसारी, मुस्तकीम खान, प्रवक्ता इमरान अंसारी, पीयूष खण्डेलवाल, राजेंद्र कुमार गौतम, पुर्व सरपंच राजेंद्र कुमार कलवार, हरीश खण्डेलवाल, सुरेंद्र खण्डेलवाल, रेवडिलाल गोयल,आदि कार्यकर्ताओ ने शोक व्यक्त किया ।
