एसडीपीआई का धरना प्रदर्षन 6 को, मनाएंगे काला दिवस

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां । दिसम्बर।
सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की बैठक जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज अज्जू की अध्यक्षता में षुक्रवार की रात्रि को हुई। जिसमें 6 दिसम्बर को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव अलीम मंसूरी ने बताया कि सन 1992 में इस दिन फासिस्त ताकतों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेषों की अवहेलना करते हुए संविधान की धज्जियां उड़ाई और बाबरी मस्जिद को षहीद कर दिया गया था। जो हमारे देष के माथे पर एक बदनुमा काला दाग है। जिससे सारी दुनिया के सामने भारत का सर षर्म से झुक गया था। जिला सचिव ने बताया कि बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण एवं देष के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को पूर्ण बहाल करने के लिए जिला कमेटी द्वारा 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे अन्जुमन चैराहे पर धरना प्रदर्षन किया जाएगा। इसमें राश्ट्रीय स्तर के वक्ता विचार व्यक्त करेंगे। प्रेस प्रवक्ता इफ्तिखार अहमद ने बताया कि धरना प्रदर्षन के बाद कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में धर्मादा चैराहा, प्रताप चैक व चारमूर्ति चैराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। जहां राश्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में नगर अध्यक्ष इरषाद अंसारी, कमर अंसारी, सहादत अंसारी, वसीम षेख, हाजी वहीद, षानू अली, रईस अहमद, आबिद अली, गुलषेर अहमद, षेरी अली, साजिद कालू, जाकिर रंगरेज, असललम अंसारी समेत जिला व नगर केमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

error: Content is protected !!