रैगर महासभा (भीम) की आम बैठक आयोजित

badmer newsबाड़मेर। रैगर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश बाकोलिया की अध्यक्षता में शहर के
जटिया समाज शिक्षण संस्थान में आम बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की शुरुआत डॉ. भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप
प्रज्वलित कर किया गया। कैलाश बाकोलिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की
सर्वप्रथम हमें सभी को एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियो को मिटाना होगा। वही
रैगर महासभा के इस संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़े ताकि संगठन को
मजबूती मिले।
उन्होंने कहा कि सभी संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन से जुड़े हर सदस्यों की
सहायता करे एवं उनकी समस्याओ को दूर करे। सभी मिल कर संगठन को आर्थिक सहायता
प्रदान करे। संगठन से जुडी बातो को समाज के सामने लाये समाज के किसी भी
व्यक्ति को आपात कालीन परिस्तिथि में आर्थिक और अन्य प्रकार की सहायता करे।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे ताकि बालिकाए अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।
नशा नाश का द्वार है इसलिए नशे से दूर रहे और ओरो को भी इसके लिए जागरूक करे।
समाज के लिए हमेशा तत्पर रहे और समाज पर हो रहे किसी भी अत्याचार के प्रति
अपनी आवाज़ उठाये।
संगठन के जिलाद्यक्ष सम्पत राज सुवांसिया ने कहा कि संगठन अपने आप में एक
विश्वास का प्रतिक होता है हमें सब को मिलकर इस संगठन को पौधे की तरह सिंचना
है जिससे की संगठन की जड़े मजबूत हो और इस संगठन के माध्यम से समाज आगे बढे और
विकास की और अग्रसर हो सके।
इसी प्रकार वहां मौजूद संगठन के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने अपने अपने
विचार रखे।
गजानंद डीडवाडिया प्रदेश सचिव, भंवरलाल सुंवासिया प्रदेश कोषाध्यक्ष, कैलाश
नुवाल प्रदेश मंत्री, नोरतमल जिला संगठन मंत्री, हरीश नुवाल जिला प्रचार
मंत्री, छीतर मल जिला प्रचार मंत्री भीलवाड़ा, हितेश तंवर एवं देवराज सुनवासिया
जिला मीडिया प्रभारी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!