नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रैली आयोजित

bikaner samacharबीकानेर, 5 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की तैयारी के लिए सोमवार को जागरुकता रैली निकाली गई रैली को उप नियंत्रक ज्ञानेन्द्रसिंह ने कले€ट्रेट परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला पूल परिसर में विसर्जित हुई। उप नियंत्रक ज्ञानेन्द्रसिंह ने रैली को सम्बोन्धित करते हुए स्वयंसेवकों से सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। चीफ वार्डन नवरतन दफतरी से स्वयंसेवकों को नियमित अभ्यास करने की प्रेरणा दी ताकि किसी भी प्रकार की आपदा का दक्षता से सामना कर सके। चीफ वार्डन ने बताया कि 6 दिसम्बर नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर प्रात: 9 बजे झण्डारोहण कार्यक्रम होगा जिसमें स्वयंसेवक आपदा प्रबन्धन के बारे में अभ्यास एवं प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!