कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति सलाहकार प्रकोष्ठ (सेवानिवृत वैज्ञानिक ) शुरू

bikaner samacharबीकानेर, 5 दिसम्बर। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों के कुलपति सलाहकार प्रकोष्ठ का शुभारम्भ सूचना प्रबन्धन एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग केन्द्र (सिमका) पर सोमवार को किया गया।
संसदीय सचिव एवं विधायक खाजूवाला डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के मुख्य अतिथ्य तथा विशिष्ठ अतिथि नगर विकास न्यास के चैयरमेन महावीर रांका की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा द्वारा सिमका कार्यालय में इस प्रकोष्ठ की स्थापना के उद्ेश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्वान वैज्ञानिकों की सलाह अनुसंधान कार्यों में निखार लाने एवं विश्वविद्यालय की निरन्तर प्रगति हेतु शैक्षणिक वातावरण सुधारने और किसानों के हितोपयोगी कार्यों को बढावा देेने के लिए इस प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। जिसमें चार स्थानीय वैज्ञानिकों को तथा 17 बाह्य वैज्ञानिकों को सम्मलित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकताओं को देखते हुए इस प्रकोष्ठ में और भी सेवानिवृत्त विद्वान वैज्ञानिकों को सम्मलित किया जा सकेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में दयानन्द महाविद्यालय अजमेर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर पुरूषोत्म परांजपे ने फीता काट कर प्रकोष्ठ का उद्धाटन किया। डॉ. गोविन्द सिंह, निदेशक अनुसंधान ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में कृषि विस्तार निदेशक प्रो. पी.एल. नेहरा, गृह विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. भारती भटनागर, निदेशक कृषि प्रबंधन संस्थान प्रो. वाई. सुदर्शन, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. आई.पी. सिंह, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक प्रो. एस.एल. गोदारा, कृषि विज्ञान केन्द्र समन्वयक प्रो. इन्द्र मोहन वर्मा, भू-सम्पत्ति अधिकारी इंजी. आर.एन.टाक, एटिक मैनेजर प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी चौधरी, राष्ट्रीय बीज परियोजना के अतिरि€त निदेशक डॉ. रामधन जाट, सचिव शैक्षणिक कर्मचारी संघ डॉ. सुभाष चन्द्र, निदेशक प्लानिंग मोनिटरिंग एवं मूल्यांकन के डॉ. मधु शर्मा, मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर एन.एस. यादव, कृषि अभियन्ता – केन्द्रीय कार्यशाला के इंजी. विपिन लड्ढा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सिमका प्रभारी जितेन्द्र कुमार गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!