दिन में बिजली की माँग कर धरना प्रदर्शन

आश्वासन देकर की किसानों से समझाईश

img-20161207-wa0078लोकेश मेनारिया
मेनार।अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा किसानों को फसल पिलाई हे तु रात्री में थ्री फेस बिजली देने के विरोध में बड़गांव के किसानों ने पंचायत समिति भीण्डर की ग्राम पंचायत बड़गाँव के फीडर पर धरना प्रदर्शन किया व दिन में बिजली देने की माँग की।मौके पर भीण्डर थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय जाप्ता पहुँचे और अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों से जल्द ही दिन में बिजली देने का आश्वासन देकर समझाईस की।
उल्लेखनिय हेकि गत दिनों भीण्डर प्रधान यशोधरा तथा किसान नेता कुबेरसिंह चावड़ा ने किसान महा सम्मेलन के बैनर तले भीण्डर सहायक अभियंता के कार्यालय पर करीब 5000 किसानों के साथ इसी मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया था उस दौरान अधिकारियो ने भी चार पाँच दिन में दिन में ही बिजली देने का आश्वासन दिया था।किसानों द्वारा उस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में पाॅच दिनों का अल्टीमेट भी दिया कि यदि पांच दिनों बाद समस्या समस्या समाधान नहीं हुआ तो इससे से भी ज्यादा किसानों के साथ सड़कों पर धरना दिया जाएगा चाहे जेल भी जाना पड़े किन्तु आज करीब एक माह गुजरने के बाद भी समस्या जस की तस होने और अल्टीमेट के अनुसार पुनः धरना प्रदर्शन नहीं होने पर किसानों ने आज बड़गाॅव विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान रोड़ भी जाम करने की बात चली इसी दरम्यान सुचना पर भीण्डर पुलिश मोके पर पहुची और अधिकारियों के साथ बात कर किसानों को समझाइस करते हुए आग्रह किया गया।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोके पर पहुच किसानो की समस्या को लेकर परेशानी को समझते हुए बताया की जिलाकलेक्टर महोदय के द्वारा वीडियो कोम्प्रेस पर हुई बात में जनसमस्या के बारे में ऊर्जा मंत्री को बताया गया ।भीण्डर ने जनता को समझाइश की और बताया की ऊर्जा मंत्री से बात हुई हे जो दो या तिन दिनों में बिजली दिन में देंने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!