जार की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा को ज्ञापन सौंपते जार बीकानेर के पदाधिकारी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा को ज्ञापन सौंपते जार बीकानेर के पदाधिकारी।
बीकानेर, 7 दिसम्बर। लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकारों के लिए ‘पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया काउन्सिल गठन करने, मीडिया आयोग की पुनर्जीवित करने’ आदि मांगों को को लेकर बुधवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। बुधवार को ही पूरे देश भर में एक साथ जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के पक्ष में मुहिम चलाई गई। जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू के नेतृत्व में जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में देश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया। वर्तमान में पत्रकारिता के स्वरूप, कार्य संरक्षण, पत्रकारों की कार्यदशा एवं जीवन स्तर आदि पर गहन चिन्तन करने तथा पत्रकारिता एवं पत्रकारों के उन्नयन हेतु विभिन्न सोपानों के क्रियान्वयन हेतु ‘मीडिया आयोग’ का गठन जरूरी है। इसलिए मीडिया आयोग के गठन में प्रधानमंत्री से निजी स्तर पर प्रयास करने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में राजस्थान से सम्बंधित मांगें भी की गई हैं।

इस अवसर पर एनयूजेआई के सदस्य व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी , संभागीय संगठन मंत्री नीरज जोशी, प्रदेश प्रतिनिधि के. के. गौड़, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ऊषा जोशी,बीकानेर जार के महामंत्री विमल छंगाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अली पठान, संगठन मंत्री नरेश मारू, रमजान मुगल, जयनारायण बिस्सा,शिव भादानी, आर. सी. सिरोही,सुनील बरुआ ,मोहनलाल बिश्नोई आदि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!