जल संरक्षण के लिए आम जन आगे आवे-मेघवाल

मुख्य मंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का भव्य शुभारंभ
img-20161209-wa0005खाजूवाला/जल जीवन है और इसे संरक्षित करने के लिए हर व्यक्ति तन मन धन से आगे आवे यह शब्द आज ग्राम बंदरवाला में संसदीय सचिव डॉ विश्व नाथ मेघवाल ने ग्रामीणो को मुख्य मंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण के शुभारम्भ में कहे उन्होंने ग्रामीण जन को आगे आकर। तन मन धन से सहयोग का आह्वान किया। सलीम भाटी ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार के जन हितार्थ कार्यो का ब्यौरा दिया ।उपखंड अधिकारी पूगल राजेश नायक ने अपने पांरपरिक जल स्त्रोतो को सहेजने व अभियान में आर्थिक सहयोग का आह्वान किया,कार्यक्रम में अभियान के द्वितीय चरण की डी पी आर का लोकार्पण किया गया व सरपंच मंजूर अली ने 51000 रूपये का जन सहयोग का चैक डॉ विश्वनाथ मेघवाल को सौंपा।धर्म गुरु मोहम्मद तुफैल अशरफी ने जल सरक्षण हेतु प्रेरित किया
कार्यक्रम में शरीफ खान,चन्द्र सिंह,सहायक अभियन्ता रामेश्वर बेनीवाल,मनीष पूनिया,राम सिंह भाटी,लियाकत अली,रहीम खान सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।सञ्चालन गोपाल जोशी ने लिया

error: Content is protected !!