राजगद्दी शोभित गजानंद महोत्सव की पूर्णाहुति पर शोभायात्रा

बीकानेर। विश्वास वाचनालय की महिला मंडली और बाल गोपाल मंडली की ओर से लक्ष्मी नृसिंह निवास मंदिर, सार्दुल कालोनी में आयोजित पांच दिवसीय राजगद्दी शोभित गजानंद महोत्सव की पूर्णाहुति पर देवीकुंड सागर तालाब तक शोभायात्रा निकाली, गणपति विसर्जन किया एवं विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक अनुष्ठान हुए। पं सुरेश आचार्य के सान्निध्य में समाज की वयोवृद्ध लक्ष्मीदेवी ने तीन वाहनों में गणपति की शोभायात्रा को सागर के लिए रवाना किया। सागर में रश्मि, रीटा नागपाल, साधना, अनिता के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। पं राजकुमार थानवी ने पूजा अर्चना विधिविधान से करवाई एवं बाल गोपाल मंडली के देव थानवी ने गणपति का तालाब में विसर्जन किया। समारोह के दौरान दिनभर पूजन अर्चन और भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान मोहन थानवी की आतंक वाद के विरुद्ध लंबी कविता के 10 गुना 8 फीट के फलैक्स बैनर का प्रदर्शन और कविता का वाचन किया गया। साहित्यकार कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। समारोह में बड़ी संख्या में रोहिड़ी सक्खर के पुष्करणा ब्राहमण समाज सहित सिंधी पंजाबी समाज के लोगों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!