वरिष्ठ कवि राम नरेश सोनी का निधन

img-20161218-wa0169बीकानेर 18 दिसम्बर । हिन्दी के जाने-माने हस्ताक्षर, शिविरा पत्रिका के पूर्व सम्पादक श्री रामनरेश सोनी का कल देर रात पी.बी.एम. अस्पताल में निधन हो गया । वे 78 वर्ष के थे ॥ सोनी का रविवार की सुबह श्री ब्राह्मण स्वर्णकार मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार आर्य समाज विधि से कर दिया गया । आर्य पुरोहित तुलसीराम आर्य ने मंत्रोचार से पूर्ण विधि विधान से सोनी का अंतिम संस्कार करवाया । अंतिम यात्रा में हिन्दी विश्व भारती के डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, यज्ञा पॉर्टल के निदेशक भगवतीप्रसाद सोनी, नगर आर्य समाज के अध्यक्ष महेशकुमार आर्य, कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, नागरी भंडार की तरफ से विकास, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दकिशोर सोलंकी, अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महा सभा की तरफ से महेन्द्र कट्टा सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य जन शामिल थे । सोमवार को प्रात: 8.30 बजे से 11.00 बजे तक पुरानी जेल के सामने, पाबुजी का थान सोनी के निवास पर तीये की बैठक तथा सायं 5.00 बजे खरनाडा स्थित कुंडिये पर सोनी की अस्थियों को जल अर्पित किया जाएगा । हिन्दी, राजस्थानी एवं गुजराती के वरिष्ठ कवि, कथाकार और अनुवादक राम नरेश सोनी के निधन पर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संरक्षक मुरलीमनोहर के. माथुर संयोजक अशफाक कादरी, श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन, युवा कवि बाबुलाल छंगाणी, सुवर्ण संस्कार के निदेशक रामेश्वर बाडमेरा साधक, शिक्षाविद कैलाशरतन सोनी, बैंक अधिकारी विजयकुमार सोनी, धर्मेन्द्र सोनी ने शोक व्यक्त किया है । राजाराम स्वर्णकार मो.न. 9314754724

error: Content is protected !!