बीकानेर के हरीश बी. शर्मा को पहला हनुमान दीक्षित सम्मान मिला

img_0774नोहर / बीकानेर
बीकानेर के कवि, नाटककार व पत्रकार हरीश बी. शर्मा को पहला स्व.हनुमान दीक्षित सम्मान प्रदान किया गया। शारदा साहित्य संस्थान द्वारा नोहर की श्रीराम वाटिका में आयोजित समारोह में शर्मा को 11 हजार रुपए की नकद राशि, शॉल, स्मृति चिह्न व श्रीफल दिया गया। समारोह में स्व.हनुमान दीक्षित की कृति ‘जो मन कहे’ का विमोचन व विराट कवि-सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि पीलीबंगा विधायक द्रोपदी मेघवाल ने इस अवसर पर दीक्षित को याद किया व कहा कि वे समाज को सुधारने वाले युग-पुरुष थे। अध्यक्षता बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी ‘ ने की व कहा कि हनुमान दीक्षित एक ऐसे साहित्यकार थे जिन्होंने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए नोहर-भादरा क्षेत्र में अलख जगाई ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नोहर नगर पालिका चैयरमेन अमित चाचाण ने कहा कि गुरुजी हनुमान दीक्षित के दिखाए रास्ते पर चलना हम सभी का कर्तव्य है। नोहर पंचायत समिति प्रधान अमरसिंह पूनिया ने दीक्षित के साथ बिताए संस्मरणों को ताजा किया तो पूर्व प्रधान उर्मिला बिजारणिया ने कहा कि दीक्षित जैसे लोग सही अर्थों में समाज को रोशनी देने वाले होते हैं।
कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन महेंद्रप्रताप शर्मा ने किया। दीक्षित परिवार की ओर से राजेश दीक्षित ने आभार जताया और महेंद्र मिश्रा ने हनुमान दीक्षित का परिचय पढ़ा। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवयित्री कविता किरण, कवि आनंद वि.आचार्य, शायर अरुण शैहरिया, संजय आचार्य ‘वरुणÓ, सोहनदान भूतास, श्रवणदान शून्य, पवन शर्मा, पं.कैलाश शर्मा, प्रमोद शर्मा ने कविताएं सुनाकर दाद हासिल की।
कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ शायर राजेश विद्रोही ने किया। इस मौके पर भरत ओला, कृष्ण आशु, प्रियंका भारद्वाज, प्धींरेम गड़ा,आशीष पुरोहित, हाकम अली, शिवराज भारतीय, सुनील शर्मा, रमेश शर्मा, ब्रह्मदेव महर्षि, अभिषेक पारीक, कमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!