उपभोक्ता को हाईवोलटेज से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग

badmer newsबाड़मेर 22.12.2016
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया एंव पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी ने डिस्काम से कच्ची बस्ती वार्ड संख्या 13-14 में जटियों का नया वास, ट्रक यूनियन के पास सैकड़ों घरों मंे हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं को हुए लाखांे रूपये के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि वार्ड संख्या 13-14 मंे जटियों का नया वास , ट्रक यूनियन के पास सैकड़ों मौहल्ले मंे डिस्कॉम की लापरवाही से कई जगह ढीले तारों के आपस में मिलने से डब्बल फेस होने से दिनंाक 21.12.2016 के शाम को हाई वोल्टेज आने से सैकड़ों घरों मंे बिजली उपकरण जलने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ। इस कच्ची बस्ती में ज्यादातर अनुसूचित जाति के गरीब तबके , कमठा कामगार परिवार निवास करते है। इन अधिकांष घरों में शाम के समय बिजली के ज्यादातर उपकरण चालू होने के कारण हाई वोल्टेज से धमाके के साथ उपकरण उड़ (जल) गये। इसके कारण उपभोक्ताआंे के हुए लाखों रूपये के नुकसान का जल्द सर्वे करवाकर नियमानुसार मुआवजा दिया जाकर राहत प्रदान करने की मांग की।

भैरूसिंह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, बाड़मेर
मो.9413183704

error: Content is protected !!