जीतने वाले सिर्फ ट्रॉफी जीतते है

जीतने वाले सिर्फ ट्रॉफी जीतते है ,हारने वाले हार कर भी जिंदगी के कहीँ पहलुओं पर जित हांसिल करता है- अजय जडेजा।

untitledमेनार। शनिवार को प्रधान क्रिकेट कप का भव्य आगाज़ भीण्डर स्थित भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। जहा पर कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख़्य अतिथि महाराज मेवाड़ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा थे ।साथ ही इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता भीण्डर पंचायत समिति की प्रधान यशोधरा कुबेर सिंह चावड़ा ने की ।प्रधान क्रिकेट कप प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कपा अजय जड़ेजा को निहारने के लिए सुबह से ही युवाओं एवं हजारों खेल प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में भीण्डर क्षेत्र में एक नई सौगात के रूप में हर साल ग्रीष्म ऋतु में खेल प्रेमियों के उत्साह हेतु शिविर लगाने का की घोषणा की साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए झोपड़ी से खोपड़ी की तलाश मैं एक नई पहल की । साथ ही कार्यक्रम में खेल प्रेमियों के उत्साह हेतु जीवन के विभिन्न पहलुओं को मध्य नजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कप के पूर्व कप्तान अजय जडेजा ने बातों ही बातों में समा को बांध दिया एवं बताया कि जीतने वाले हैं सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी जीतते हैं लेकिन जीतने के लिए पसीना बहा कर भी हारने वाले जीत से कम नहीं होते वह अपनी जिंदगी के हर एक पहलू में कई प्रकार की सीख लेते हैं जो हार कर भी उनकी जीत होती है साथ ही इस कार्यक्रम के मोती की तरह माला पिरोने वाले एवं कार्यक्रम के आयोजक प्रधान यशोधरा कुबेर सिंह चावड़ा ने बड़ी गर्मजोशी के साथ 41 किलो के साथ माला पहनाकर मुख्य अतिथि मेवाड़ के लाडले एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं युवा दिल की धड़कन खेलप्रेमी अजय जडेजा का हार्दिक स्वागत किया । युवा एवं किसान नेता कुबेर सिंह चावड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त टीमो का हार्दिक स्वागत किया । साथ ही कार्यक्रम में पधारने वाले समस्त अतिथिगणों एवं युवाओं का हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि अशोक जैन ने कार्यक्रम को संबोधित किया साथ में ही बताया कि इस क्रिकेट कप प्रतियोगिता में 68 टीम भाग ले रही है जिसके लिए सभी प्रकार की रहने एवं मेडिकल की सुविधा निशुल्क भी उपलब्ध करा रखी है।इस दौरान हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

वल्लभनगर पत्रकार संघ की टीम नही ले रही भाग वहीं भीण्डर पत्रकार संघ के नाम से एक टीम भाग ले रही हैं ।पत्रकारों में सोशाइल मीडिया पर चर्चा चल रही कि उसमें केवल दो – तीन पत्रकारों के अलावा कोई पत्रकार नहीं हैं और पत्रकार टीम के नाम से भाग ले रहें हैं ।जिसे अन्य पत्रकार गलत बता रहे हैं ।

लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!