बारां। राजस्थान के बारां जिला मुख्यालय का राज. स्नातकोत्तर कालेज का मैदान राजनीतिक पहलवानो के अखाडे का जबरदस्त रणक्षेत्र की ऐतिहासिक भूमि का स्थान है। यहां प्रधानमंत्री रहे अटलबिहारी वाजपेयी जी, प्रधानमंत्री रहे नरसिंम्हाराव जी तथा राहुल गांधी जी की भी सभा हुई । यही है, धन्यधान्य से परिपूर्ण अन्नापूर्णा नगरी ‘‘ बारां’’!
इस धरती के पानी की तासीर भी कुछ अलग है, बारां वाले जानते है। 26 दिसबंर को राहुल गांधी ने भी अपना प्रभावी भाषण से लोगो का मन-मोहा, विचार करने के लायक ही नही वरन, चिंतन, मनन और सोच विचार के काबिल है। आगे होगा, क्या?
Dilip Shah