अलवर प्रयोगशाला का वरिष्ठ रसायनिज्ञ प्रदीप कुमार हजरती निलंबित

जलदाय मंत्री ने भ्रष्टाचार के प्रति दिखाया कठोर रूख
पूरे मामले में एसीबी को दिए जांच करने के निर्देश

phed-Rajasthanजयपुर, 27 दिसंबर। जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने अलवर की प्रयोगशाला में कार्यरत वरिष्ठ रसायनज्ञ प्रदीप कुमार हजरती द्वारा फर्जी रसीद काटकर राजकीय राशि का गबन करने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए हजरती को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उसकी जांच एसीबी से करवाने के दिए हैं।
श्री गोयल ने हजरती को प्रारम्भिक जांच में प्रथम दृष्ट्या गंभीर रूप से दोषी पाए जाने पर तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय डूंगरपुर रखते हुए एसीबी से जांच करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इसमें उच्चाधिकारियों की लिप्तता रही है तो उसकी भी 15 दिनों में जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
जलदाय मंत्री ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की लिप्तता यदि किसी वित्तीय मामले में पाई गई तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही करने में सरकार पीछे नहीं रहेगी।

error: Content is protected !!