सेवामें,
श्रीमान जिला कलेक्टर
बाड़मेर।
विषयः-राउमावि गंाधीपुरा बालोतरा के निर्माण कार्य की बकाया राशि दिलवाने बाबत्।
महोदय जी,
उपरोक्त विषयानुगत निवेदन है कि दिनांक 01.09.2014 को राउमावि गांधीपुरा बालोतरा के उपरी मंजिल निर्माण कार्य का टेण्डर रमसा द्वारा मेरी फर्म सरस्वती कन्ट्रक्शन कम्पनी को दिया था। तदपश्चात मेरे द्वारा उक्त कार्य को प्रारम्भ कर लेण्टर तक पूर्ण किया। उसके बाद रमसा के जेईएन आईदान विश्नोई व एईएन एहसान खां तथा स्कूल संस्था प्रधान के द्वारा दिनांक 26.11.2014 को कार्य बंद करवाया जिसका कारण बताया गया कि स्कूल की नीचे की बने कमरों की छतों के सरीये गले हुए है तथा नीचे वाली बिल्डिंग पूर्ण रूप से खराब व जर्जर अवस्था में है। ऐसी स्थिति में उपर की तल का कार्य करवाना जोखिमपूर्ण है। उक्त दिनांक से लेकर आज तक कार्य पूर्ण रूप से बंद है तथा इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले को लेकर रमसा कार्यालय में लेटर दिये जिसका कोई समाधान नहीं किया गया। उक्त कार्य की पूर्णता दिनांक 09.06.2015 को पूरी हो गई है तथा आज तक रमसा कार्यालय ने उक्त कार्य बाबत् मुझे कोई निर्देश नहीं दिया है ऐसे स्थिति मेरा कार्य पेटे बकाया अंतिम भुगतान बिल मय एसडी राशि तथा अमानत राशि व 5 प्रतिशत लेब टेस्ट कटौती दिलाकर मुझे इस कार्य से मुक्त करवाने की कृपा करें। तथा ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई है। वहीं जेइएन रमसा बाड़मेर व एईएन की गलती के कारण मुझे भारी हानि हुई है। जेईएन रमसा बाड़मेर श्री आईदान विश्नोई व एईएन रमसा के खिलाफ कार्रवाई कर मुझे उक्त कार्य से मुक्त करवाकर मेरी जमा राशि दिलवाने की कृपा करंे।
हरिश जांगिड़
सरस्वती कन्ट्रक्शन कम्पनी
नगर परिषद के पीछे बाड़मेर
मो.9784096729