बच्चों को शिक्षित करना पुनित कार्य-मेघवाल

जटिया समाज ने किया केन्द्रीय वित राज्यमंत्री मेघवाल का स्वागत

Arjunबाड़मेर
जटिया समाज सेवा संघ बाड़मेर एवं शंातिदेवी जाटोलिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर के प्रागंण में केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का अभिन्नदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शांतिदेवी ट्रस्ट द्वारा समाज को 20 कम्प्यूटर भेंट किये गये। इस अवसर पर कम्प्यूटर केन्द्र का उदघाटन करते हुए राज्यमंत्री ने कहा आधुनिक युग में बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोडना एक पुनित कार्य है। ऐसे कार्य में सभी को बढचढकर आगे आना होगा। तभी समाज और देश का विकास होगा। वहीं प्रधानमंत्री का मोदी का डिजीटल भारत का सपना साकार होगा। इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां, कोषाध्यक्ष भोमाराम फुलवारियां, पार्षद किशन बडेरिया, भंवरलाल सुवांसिया, ट्रस्टी ताराचंद जाटोल, पूर्व आयुक्त ताराचंद गोंसाई, मिश्रीलाल फुलवारियां, लक्ष्मण बडेरा, सोनाराम खोरवाल, चंदन जाटोल, मोहनलाल गोंसाई सहित समाज कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तारांचद जाटोल
मुख्य ट्रस्टी
मो.9413307433

error: Content is protected !!