भीम एप लांच करने पर दलित समुदाय में हर्ष

नई मुद्रा 500-2000 के नोट भीम के फोटो के साथ जारी करने की मांग
badmer newsबाड़मेर 31.12.16
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने केन्द्रिय वित राज्यमंत्री अर्जन मेघवाल का बाड़मेर आगमन पर स्वागत सत्कार करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम से आधार कार्ड आधारित मोबाईल पेंमेंट एप भीम को शुरू करवाने में उनकी बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धा व सोच के लिये आभार जताते हुए संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम से भीम एप लांच करवाना अम्बेडकर को भारत रत्न के बाद दूसरा राष्ट्रीय सम्मान बताते हुए दलित समुदाय के साथ-साथ बाबा साहेब के सिद्धान्तों पर चलने व मानने वाले लोगों में खुषी जाहिर करते हुए नई मुद्रा (करेंसी) 500-2000 के नोट डॉ. भीमराव अम्बेडकर (भीम) के फोटो के साथ जारी करने की मांग की।
समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोसाई, पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया, छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया, ताराचंद जाटोल, केवलचंद बृजवाल, मोहनलाल गोसाई, ईष्वरचंद नवल, प्रवक्ता सुरेष जाटोल, चंदन जाटोल, राकेष कुलदीप, पूर्व संयोजक तगाराम खती, तिलाराम मेघवाल, नरसींगाराम जीनगर, खेतेष कोचरा, कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल सहित समारोह समिति के पदाधिकारियों एवं कई दलित संगठनों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम से भीम एप लांच करवाने पर केन्द्रिय वित्त राज्य मंत्री मेघवाल का शुक्रिया अदा करते हुए नई मुद्रा 500-2000 व अन्य नोट भीम के फोटो के साथ जारी करने की मांग की।

भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
डॉ़. अम्बेडकर समारोह समिति, बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!