किसान जागृति के प्रेरक थे चौधरी बलदेवराम

IMG-20170117-WA0008बाड़मेर 17 जनवरी
किसान केसरी स्वर्गीय बलदेवराम मिर्धा ने किसान जागृति का पुणित कार्य किया। किसान वर्ग मंे जागृति लाने का प्रयास किया। यह विचार किसान बोर्डिंग हाउस मंे आयेाजित बलदेव राम मिर्धा की 128 वीं जयंति समारेाह में बतौर मुख्य अतिथि बलवन्तसिंह चौधरी ने कही। उन्होनें कहा कि मिर्धा जी की कथनी और करनी मंे अंतर नहीं था और किसान वर्ग के उत्थान के भरसक प्रयास किये। किसान वर्ग मे षिक्षा उत्थान के लिए बलदेवराम मिर्धा ने जगह-जगह छात्रावासांे की स्थापना की तथा किसानांे को जागीरों से मुक्त कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष किषोरसिंह भंवाल ने कुरीतियों को मिटाने के लिए आह्वान किया। एडवोकेट महेन्द्र चौधरी ने कहा कि बलदेवराम ने छात्रावासों की श्रृंखला स्थापित की, छात्रावासों की स्थापना जिसमें हजारों छात्र छात्राएं अध्ययन कर भविष्य बना रहे। डाईट उप प्राचार्य खेताराम चौधरी ने कहा कि उन्होनें हमेषा नषा प्रवति का विरोध करते हुए षिक्षा के क्षैत्र में आगे बढने का आह्वान किया। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेष वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी ने कहा कि आगे वही बढता है जो दूसरे की अच्छी बाते सीखता है तोगाराम गोदारा कोषाध्यक्ष ने कहा कि आदर्षो व सिद्धान्तों पर चलने की कोषिष करनी चाहिए। हुकमाराम पोटलिया ने कहा कि छात्रावास अनुषासन की प्रथम सीढी है और छात्रावास में रहकर सामाजिक जीवन जीने का तरीका सीखा जा सकता है। इस समारेाह को गर्ल्स कॉलेज महासचिव मोहिनी सियोल,छात्र राजेष भाखर, भगाराम ,लीला बनाराम, हीरालाल, खीयाराम, गोगी, गोमती, ज्योति, अमीयो ने सम्बोधित किया।
समारोह में दिलीप कुमार थोरी, सेानाराम के जाट, व्यवस्थापिका अमृत कौर, तारा चौधरी, मेघाराम चौधरी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन जोगाराम सारण ने किया। कार्यक्रम प्रारम्भ मंे किसान केसरी स्वर्गीय बलदेवराम मिर्धा की तस्वीर पर छात्र छात्राओं व अतिथियांे द्वारा पुष्प अर्पित किए।

बलवन्तसिंह चौधरी
अध्यक्ष
किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान, बाड़मेर
मो. 9413005838

error: Content is protected !!