राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना कड़ी मेहनत का प्रतीक- जिला कलेक्टर

अगले सत्र तक आपके लिए तैयार होगा इंडोर स्टेडियम – डॉ. चौधरी
नेषनल जूडो स्वर्ण पदक विजेता प्रियंका के साथ 26 अन्य खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

IMG-20170122-WA0024बाड़मेर 22.01.2017
बाड़मेर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना कड़ी मेहनत का प्रतीक है। प्रियंका कूकणा ने नेषनल स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोषन किया। ये विचार जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर में आयोजित जूडो खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कही । कलेक्टर शर्मा ने कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने सुथारों का तला में इनडोर स्टेडियम बनाने का पूरा भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि लोगों की लड़कियों के प्रति सोच बदली है तभी सोच बदली है, तभी तो राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर स्वर्ण पदक जीत रही है। वर्तमान मंे बालिकायें किसी भी क्षेत्र में बालकों से कम नहीं है। डॉ. सिंगला ने कहा कि बालिकाएं प्रत्येक क्षेत्र में सुनहरी तरक्की कर रही है।
विषिष्ट अतिथि यूआईटी चैयरमैन डॉ. प्रियकां चौधरी ने कहा कि बिना आधारभूत सुविधाओं के रेत पर खेलकर प्रियंका ने गोल्ड मेडल हासिल किया यह बहुत गर्व की बात है। उन्होनें सम्बोधित करते हुए कहा कि अगले सत्र से पहले खिलाड़ियांे के लिए सुथारेां का तला गरल में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर दिया जायेगा। उन्होनें दंगल फिल्म का उदारहण देते हुए कहा कि बच्चिया आगे बढकर अपना नाम रोषन कर रही है। उन्होनें कहा कि युवा अपना लक्ष्य खुद तय करे। पढाई पर ध्यान दें, पढाई से ही भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सपनों को संजोनो वाला ही सफल होता है।
छात्रावास अधीक्षक एडवोकेट बलवन्तसिंह चौधरी ने कहा कि उच्च आदर्षो को अपनाकर सफल जीवन जीया जा सकता है। कथनी एंव करनी मंे अन्तर नहीं हो तो कोई मंजिल दूर नहीं है। सुथारों का तला प्रधानाचार्य डालूराम चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बाड़मेर जिले के जूडो खेल पदकों का विवरण देते हुए बताया कि पिछले 22 सालों से राजस्थान में चैम्पियन है और करीब 100 खिलाड़ियों ने राष्ट्र पर स्तर पर भाग लिया है। मंच संचालन डॉ. आदर्ष किषोर जाणी व डॉ. लक्ष्मीनारायण जोषी ने किया।
इन भामाषाहों ने किया सम्मान –
44 किलो भार वर्ग में राष्ट्र स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता प्रियंका चौधरी का उदाराम गोदारा द्वारा सोने की अंगूठी के साथ सम्मान किया साथ ही जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, रेखाराम सियोल, खेमाराम कड़वासरा, भूराराम बेनिवाल हरखोणी, भंवरलाल भूकर, सिदाराम मायला, टीकमाराम कूकणा, पुरखाराम, ठाकराराम जाखड़, दमाराम के द्वारा 21000 रूपयें नकद, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इनका हुआ सम्मान – प्रियंका चौधरी गोल्ड मेडलिस्ट, अनिता, मीना, टूगी, भंवरी, ज्योति, शांति, धनसिंह, उर्मिला, जमना, कमला, गंगा, दरिया, छगनी, प्रेमसिंह, अर्जुनसिंह, लक्ष्मणसिंह, तारा गोदारा, रीता चौधरी, अनिता, भीयाराम भादू,रूखमणाराम, तारी, अचली, भगवानाराम, सीमा, उगराराम का सम्मान किया गया।
जूडो की नींव कोच खेमाराम चौधरी , सिद्धाराम मायला, खींयाराम कूकणा, का अतिथियों ने साफा, शॉल व माल्यार्पण कर सम्मान किया।
ये रहे उपस्थित- जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, छात्रावास सचिव डालूराम चौधरी, व्यवस्थापिका अमृत कौर, कमांडेट जोरसिंह सउ, जूडो संघ सचिव रेखाराम सियोल, तोगाराम गोदारा, खेताराम बेनिवाल, एडीईईओ डूंगरदास खींची, मलाराम चौधरी, डॉ. महेन्द्र चौधरी, अचलसिंह गरल, जेताराम थोरी, विषनाराम सरपंच, वीरमाराम एडवोकेट, मेघाराम वार्डन ,अमराराम गोदारा, जोगाराम सारण, सोनाराम के जाट, हुकमाराम पोटलिया भगराज मायला, देवन्द्र मायला, चिमाराम घाट हरिओम बेनीवाल, जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा, रमेष सियोल, प्रतापाराम कड़वासरा पपू कुमार सारण, भीगीरथ गौड़, तिलोक फौजी, ठाकराराम जाखड़, लिखमाराम माचरा, मूलाराम हुड्डा, रामचन्द्र बेनिवाल, खेमाराम बेनिवाल उपस्थित रहे।

तेजाराम हुड्डा
जिला प्रवक्ता
जूडो संघ, बाड़मेर
मो. 8952007006

error: Content is protected !!