एलईडी लाइट प्रकरण में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठन के निर्देश

phed-Rajasthanजयपुर, 31 जनवरी। जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने एलईडी लाइट की खरीद के मामले में कडा रूख रखते हुए दो सदस्यीय समिति का गठन कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले जलदाय मंत्री ने पूरे मामले की जांच प्रमुख शासन सचिव श्री संदीप वर्मा ने करवाने के आदेश दिए थे। श्री वर्मा ने हाल ही अंतरिम रिपोर्ट अतिरिक्त मुख्य सचिव (जलदाय) श्री जेसी मोहान्ति और जलदाय मंत्री को सौंप दी। जलदाय मंत्री ने मामले की गहन जांच-पड़ताल के लिए वित्तीय सलाहकार श्री मोहन सिंह व अधीक्षण अभियंता श्री देवराज सोलंकी को जांच कर रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपने के निर्देश दिए हैं।
विभाग ने हाल ही एक सर्कुलर भी जारी किया है जिसके अनुसार सभी अभियंताओं को ईईसीएल द्वारा जारी रेटकार्ड को आधार मानकर और बाजार भाव ध्यान में रखते हुए ही सामान की खरीद करने के निर्देश दिए हैं।
जलदाय मंत्री ने कहा कि विभाग में वित्तीय अनियमितताएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

error: Content is protected !!