वृद्ध महिला 5 माह से राशन से वंचित

20170131_143544फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 31 जनवरी । किशनगंज ब्लॉक की खाँखरा ग्राम पंचायत के गांव सुंडा चैनपुरा निवासी एक वृद्ध महिला को 5 माह से राशन सामग्री के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है । जाग्रत महिला समिति की अध्यक्ष कल्याणी बाई ने बताया कि सुंडा चैनपुरा निवासी किशनी पत्नी हरलाल को 5 माह से राशन सामग्री नही मिल रही है । यह महिला डीलर के पास हर माह चक्कर लगाती है, मगर खण्डेला डीलर द्वारा यह कहकर भेज दिया जाता है, की मशीन में अंगूठा नही लगने के कारण तुम्हे कुछ नही मिल सकता है । ऐसे में बुढ़ापे में इस महिला के पास खाने के लिए घर में कुछ भी नही है । और इधर उधर से मांग कर अपना काम चलाती है । पोस मशीन इन बुजर्ग लोगो के लिए जी का जंजाल बन गयी है । अब इस उम्र में अगर पोस मशीन में इस महिला का फिंगर प्रिंट नही आये तो इसमें महिला का क्या दोष है । सरकार को ऐसे लोगो के लिए अन्य कोई तरीका निकालना चाहिए । ब्लॉक में ऐसे कई लोग है, जो फिंगर प्रिंट के आभाव में राशन सामग्री से वंचित है ।

फिंगर प्रिंट की नही है समस्या

डीएसओ शंकर लाल ने बताया कि आजकल फिंगर प्रिंट की कोई भी समस्या की बात सामने नही आ रही है । महिला को पांचों उंगलियो में से किसी भी एक तो आना चाहिए । फिर ऐसा कोई मामला है तो इसको दिखवाते है ।

error: Content is protected !!