बाबा रामदेव स्वर्ण कलश एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 1 फरवरी से

menar-newsसंजय मेघवाल मेनार।
मेघवाल समाज रुण्डेरा की और से लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज का स्वर्ण कलश एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बसंत पंचमी एक फरवरी से शुभ मूहर्त से बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण रुंडेडा में किया जाएगा। गांव के सुमित कुमार मेघवाल ने बताया कि बसंत पंचमी बुधवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य जुलूस एवं कलश यात्रा से होगी । कलश यात्रा का प्रारंभ बाबा के मंदिर प्रांगण से होगा जहां से हजारों श्रद्धालुओं के साथ जुलूस एवं कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। जहां पर अतिथि सत्कार कार्यक्रम एवं धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। गांव के कन्हैया लाल मेघवाल एवं पुष्कर मेघवाल ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मास्टर भंवरलाल मेघवाल पूर्व शिक्षा मंत्री एवं डॉक्टर गिरिजा व्यास पूर्व सांसद चित्तौड़गढ़ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह शक्तावत पूर्व संसदीय सचिव एवं महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी होंगे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रकाश चौधरी ,लक्ष्मी लाल मेघवाल उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चित्तौड़ ,भिंडर पंचायत समिति प्रधान यशोधरा कुबेर सिंह चावड़ा, बड़ी सादड़ी प्रधान चेतना मेघवाल, पूर्व प्रधान चमन शेखर सुथार होंगे । इसी दौरान नवनिर्मित समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। शाम को एक श्याम बाबा रामदेव के नाम जमा जागरण ,भजन संध्या एवं कलश बोली का आयोजन किया जाएगा ।जमा जागरण दल दास जी महाराज एवम मूलाराम जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। साथ ही गुरुवार को शुभ मुहूर्त में स्वर्ण कलश स्थापना एवं ध्वजा दंड स्थापना समारोह भी आयोजन किया जाएगा ।

error: Content is protected !!