आसमान पर पहुंचे प्याज के भाव, आलू भी कम नहीं

पांच साल पहले आसमान पर पहुंचे प्याज के भावों की याद फिर गुलाबीनगर के लोगों को ताजा होने लगी हैं। खुदरा बाजार में जहां प्याज 18 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है वहीं आलू भी इसकी बराबरी कर रहा है। पिछले साल इसी मौसम में खुदरा बाजार में प्याज 4-5 रुपए और आलू दो से तीन रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

विशेषज्ञों के अनुसार लम्बे समय तक चली नम हवाओं के कारण राजस्थान के साथ ही महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में किसानों ने प्याज को तुरन्त ही बेच दिया। नम हवाओं में प्याज खराब हो जाता है। अब किसानों के पास आपूर्ति के लिए माल नहीं है। इसी तरह लम्बे दौर की बारिश से आलू की नई फसल अब तक नहीं आई। इससे दामों में एकदम इजाफा हो गया है। राजधानी में प्याज और आलू कोल्ड स्टोरेज से आ रहे हैं। दो सप्ताह से नासिक से आ रहे प्याज के ट्रकों की तादाद एक तिहाई हो गई है।

इसके बाद ही दामों में तेजी आई। जयपुर में आलू यूपी व पंजाब से आ रहा है। थोक में प्याज 9-10 व आलू 10-12 रुपए तो खुदरा में 18 रुपए तक बिक रहे हैं। नए प्याज-आलू 15-30 दिन में आएंगे। दाम और बढ़ सकते हैं।

error: Content is protected !!