बाड़मेर 03.02.2017
पंडित दीन दयाल जन कल्याण षिविर का आयोजन शुक्रवार को ग्राम पंचायत बिषाला आगौर में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत के आर्थिक रूप से सम्पन्न हुए लोगों से बीपीएल सूची से नाम कटवाने की अपील की, जिस पर बीपीएल से मुक्त हुए रासिंगाराम मेघवाल को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय बने और संबंधित परिवार उसका उपयोग करें इसके लिए आम जन को प्रेरित किया जाये।
विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पाहनहार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंषन योजना, स्वच्छ भारत मिषन का लाभ लें।
भाखर सिंह सोनड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रषासन, पंचायतीराज विभाग व अन्य विभागांे के अधिकारियांे, कर्मचारियों एवं चिमनाराम सांई, रामाराम, गेमराराम मेघवाल, खुषालाराम मेघवाल, दलाराम प्रजापत, आलम खां, अर्जुनराम गोदारा, धर्मेन्द्र जांगिड़ सहित सैकड़ों गा्रमीण उपस्थित रहे।
भाखरसिंह सोनड़ी